बुधवार, 4 अक्टूबर 2017

कुत्तों के साथ बर्बरता और क्रूरता, 16 को दिया जहर, चार को किया आग के हवाले

पुणे में कुत्तों के साथ बर्बरता और क्रूरता का हृदयविदारक मामला सामने आया है। मामला पैन कार्ड रोड के पास का है, जहां चार कुत्तों को पहले तो रस्सी से बांधकर बेरहमी से घसीटा गया और फिर उन्हें जिंदा जला दिया गया। इसके अलावा भी इलाके में 16 अन्य कुत्तों को जहर देकर मारा गया है।
इस घटना से पुणे में पशु प्रेमियों को बहुत दुख पहुंचा है। एएसीटी इंडिया नाम की एक एनजीओ को जांच के दौरान कुत्तों के शव के कुछ टुकड़े मिले हैं, जिससे पता चलता है कि उन्हें किस बर्बरता के साथ मारा गया है।
एनजीओ ने बताया कि जितने शव मिले हैं उससे कहीं ज्यादा कुत्तों को मारा गया है। जांच के दौरान कई कुत्तों के कंकाल झाड़ियों में मिले। एनजीओ की शिकायत के बाद पुलिस ने 28 अगस्त को पंचनामा कर लिया। वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद बुधवार को मामले में एफआईआर भी दर्ज कर ली गई है।
नजदीक के ऑफिस के लोगों पर शक
 एएसीटी इंडिया की प्रतिनीधि नीना राय ने घटना स्थल का जायजा लिया था। उन्होंने बताया कि 28 सितंबर को मामले की जानकारी होने पर हमने पुलिस को इसकी सूचना दी। जब हम लोगों से इस बारे में बात कर रहे थे, तभी कुछ लोगों ने बताया की पास के ही एक ऑफिस के कर्मचारियों ने ये काम किया है।
उन्होंने पहले चार कुत्तों को बांधकर रखा, फिर उन्हें 50 मीटर तक घसीटा और उनके ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगा दी।
राय ने बताया कि कुत्तों की केवल हड़ियां ही मिली थी, जिसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। हालांकि लोगों ने बताया कि आग लगने के बाद कुत्ते मरे या नहीं ये उन्होंने नहीं देखा, लेकिन वह बुरी तरह से झुलस गए थे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें