पिछले कई दिनों से पुलिस को लगातार चकमा दे रही डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम की मुंहबोली बेटी हनीप्रीत आखिरकार सामने आ ही गई। ऐसी खबरें हैं कि हनीप्रीत को पंजाब पुलिस ने अपने शिकंजे में लेकर उसे हरियाणा पुलिस के हवाले कर दिया है। हालांकि, इससे पहले उसने न्यूज़ चैनल्स पर अपने और गुरमीत राम रहीम के बीच रिश्तों को पवित्र बताते हुए खुद को बेगुनाह करार दिया। इसके साथ ही वह अपने ऊपर लग रहे तमाम आरोपों पर सफाई देती हुई नजर आयी। उसने कहा कि गुरमीत राम रहीम की गिरफ्तारी के बाद ऐसी मानसिक स्थिति हो गई थी, जिसे बयां करना भी मुश्किल है।पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट जाएगी हनीप्रीत
हरियाणा पुलिस के भगोड़ों की सूची में हनीप्रीत का नाम टॉप पर है। उसके ऊपर डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम के कोर्ट से दोषी करार दिए जाने के बाद दंगा भड़काने का आरोप है। इसको लेकर हरियाणा के पंचकूला में हनीप्रीत के खिलाफ केस दर्ज है। हनीप्रीत पर यह भी आरोप है कि उसने राम रहीम को पुलिस कस्टडी से छुड़ाने की साजिश रची थी। ऐसे में राजद्रोह के केस का सामना कर रही हनीप्रीत ने बताया कि अब वह पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट का रुख करेगी और इसके लिए वह जरूरी कानूनी सलाह भी लेगी।
इतने दिन कहां गायब थी हनीप्रीत
हनीप्रीत से जब इतने दिनों तक गायब रहने के बारे में सवाल पूछा गया तो उसने बताया कि कुछ समझ नहीं आ रहा था। हनीप्रीत ने कहा- मैं हरियाणा से किसी तरह दिल्ली गई और अब हरियाणा एवं पंजाब हाईकोर्ट जाऊंगी। इसके साथ ही, उसने बताया कि वो कभी अपने देश को छोड़कर भागी नहीं। हनीप्रीत ने बताया कि वह काफी डर गई थी और ऐसी मानसिक स्थिति हो गई थी, जिसे बयां करना भी मुश्किल है। उसने आगे बताया कि कुछ लोग ये कह रहे हैं कि मैं पापा के साथ हेलीकॉप्टर में कैसे गई तो ये सब कोर्ट की इजाजत के बाद ही हुआ था।
हनीप्रीत की सफाई- मैंने नहीं भड़काया दंगा
गुरमीत राम रहीम को सज़ा सुनाए जाने के बाद दंगा भड़काने के आरोपों का सामना कर रही हनीप्रीत ने अपनी सफाई देते हुए कहा- 'आप कोई एक क्लिप ऐसी दिखा दीजिए, जिसमें मैं ऐसा कुछ कह रही हूं या कर रही हूं। कुछ लोगों को साजिश के तहत दंगा भड़काने के लिए भेजा गया था।' उसने डेरा पर उठ रहे सवालों के बारे में बोलते हुए कहा कि 'जो लोग डेरे में नर कंकाल होने की बात करते हैं, मैं उनसे पूछती हूं कि क्या नरकंकाल मिले? जिन दो लड़कियों ने आरोप लगाए हैं क्या वे कभी सामने आईं? सिर्फ चिट्ठियों के आधार पर दोषी बना दिया।'
बाप-बेटी के रिश्ते पर न उठे सवाल
हनीप्रीत ने अपने और गुरमीत राम रहीम के बीच रिश्ते को वैसा ही बताया जैसा कि एक पिता और बेटी के बीच का पवित्र संबंध होता है। हनीप्रीत ने सवाल किया कि क्या एक पिता अपनी बेटी के सिर पर हाथ नहीं रख सकता है? क्या अपनी बेटी को लाड़ नहीं कर सकता है? ऐसे में इस रिश्ते पर किसी तरह का सवाल उठाना गलत है। हालांकि, हनीप्रीत ने अपने पूर्व पति विश्वास गुप्ता की तरफ से लगाए गए तमाम आरोपों पर किसी तरह की कोई टिप्पणी करने से साफ इनकार कर दिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें