गुरुवार, 12 अक्टूबर 2017

राजकीय चिकित्सा केन्द्र को है इलाज की दरकार




सिरसी में सीएमएचओ के तहत संचालित एकमात्र स्वास्थ्य एवं चिकित्सा केन्द्र का हाल बेहाल
 
सिरसी. जहां एक ओर राज्य सरकार प्रदेशभर के सभी छोटे-बड़े राजकीय अस्पतालों एवं प्राइवेट हॉस्पिटलों में मरीजों को सभी तरह की बिमारियों के इलाज के लिए बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने को लेकर नई-नई योजनाएं शुरू करती रहती है। वहीं दूसरी ओर अकेले राजधानी जयपुर के ही विभिन्न इलाकों के कई ऐसे सरकारी औषधालय देखे जा सकते हैं, जहां पर चिकित्सकों की कमी और जो हैं वे भी समय पर नहीं आते, जिसके चलते मरीज अपने इलाजके लिए परेशान होते रहते हैं। ऐसा ही एक वाक्या देखा जा सकता है वैशाली नगर इलाके के सिरसी स्थित एकमात्र राजकीय स्वास्थ्य एवं चिकित्सा केन्द्र पर, जहां एलोपैथी, होम्योपैथी आयुर्वेदिक तीनों पैथियों के इलाज के लिए केवल तीन चिकित्सक ही मौजूद हैं और इन चिकित्सकों का समय सुबह से दोपहर १२ बजे और शाम से बजे तक का होता है। वहीं कई बार चिकित्सक के समय पर नहीं आने से मरीजों को घण्टों तक लाइन में खड़े रहकर चिकित्सकों का इंतजार करना पड़ता है और कई मरीजों की बीमारी तो चिकित्सकों की इस लापरवाही की वजह से ज्यादा बढ़ जाती है।

केवल चिकित्सकों के भरोसे चिकित्सा केन्द्र-
सिरसी स्थित एकमात्र राजकीय चिकित्सा केन्द्र सीएमएचओ जयपुर प्रथम के तहत संचालित है और यहां तीन पैथियों में इलाज की सुविधा के लिए केवल तीन चिकित्सक मौजूद हैं। इनमें एक डॉक्टर एलोपैथी दूसरा होम्योपैथी तीसरा आयुर्वेदिक चिकित्सा के लिए नियुक्त किये गये हैं। इस चिकित्सा केन्द्र के खुलने का समय सुबह तीन घण्टे शाम को दो घण्टे का है।

विभिन्न सुविधाओं का अभाव-
यहां आने वाले मरीजों ने बताया कि इस स्वास्थ्य केन्द्र पर केवल दो चिकित्सक हैं, जो भी समय पर नहीं आते और यहां दवाई देने के लिए केवल एक ही विंडो है, जिस पर रोजाना सुबह-शाम लम्बी लाइन लगी रहती है। यहां किसी तरह की कोई लेडी गायक्नोलॉजिस्ट डॉक्टर नहीं है, जिसकी वजह से प्रसुता महिलाओं को अपना इलाज कराने के लिए परेशान होना पड़ता है।

लगे हुए सूचना पटट अपडेट नहीं-
मरीजों ने बताया कि स्वास्थ्य केन्द्र में लगे हुए सूचना पटï्ट पर अंकित नम्बर अन्य सूचनाएं केवल दिखावे के लिए लगाए गए हैं। यहां आने वाले मरीजों को किसी तरह समस्या होने पर जब वे यहां अंकित नम्बर्स पर कॉल करते हैं तो ये बन्द मिलते हैं। इस तरह इन्हें भी अपडेट नहीं किए जाने से मरीजों को और ज्यादा परेशानी होती है।

गंभीर मरीजों के लिए इमरजेंसी सुविधा की कमी-
इस स्वास्थ्य केन्द्र पर इलाज के लिए आने वाली मरीज कस्तूरी देवी ने बताया कि यहां चिकित्सकों की कमी और उनके भी समय से यहां नहीं आने की समस्या पिछले कई वर्षों से है। इस कारण जब भी इलाज के लिए यहां आते हैं तो परेशानी होती है। उन्होंने बताया कि जब कभी यहां कोई गंभीर हालत में मरीज आता है तो उसके इलाज के लिए भी किसी तरह की इमरजेंसी सुविधा नहीं है। 

शिकायतों का भी कोई असर नहीं-
इलाके में रहने वाले जागरूक नागरिक अमरदीप सिंह ने बताया कि इस सरकारी स्वास्थ्य केन्द्र पर आने वाले मरीजों को होने वाले समस्या को लेकर उन्होंने स्वयं स्थानीय जनप्रतिनिधियों और सीएमएचओ को कर दी लेकिन आज तक कोई ठोस सुधार नहीं हुआ और समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है। उन्होंने बताया कि इस समस्या के चलते अपना इलाज कराने के लिए आने वाले मरीजों को कई तरह की परेशानी उठानी पड़ रही है।

इनका कहना है-

- सिरसी में मरीजों की संख्या बहुत ज्यादा है और इसकी तुलना में यहां चिकित्सकों की कमी, लेडी डॉक्टर की कमी, मेडीसिन विंडो की कमी सहित अन्य कई कमियां हैं। मैंने इन समस्याओं के संबंध में आगे लिखकर दिया था। अब यहां शहरी स्वास्थ्य केन्द्र की तर्ज पर यहां एक नई बिल्डिंग तैयार की जा रही है, जिसका एमओयू होना बाकी है और एक माह के भीतर यहां कुल चिकित्सकों की पोस्टिंग करवाने की बात रखी गई है, जिसमें एक गायनी डॉक्टर भी होंगी।
डॉ. नरोत्तम शर्मा, सीएमएचओ, जयपुर-प्रथम  

- मैं पिछले लगभग एक साल से यहां एलोपैथी डॉक्टर हूं और यह शिकायत बिल्कुल सही है कि कई बार मरीजों को घण्टों तक चिकित्सक का इंतजार करना पड़ता है लेकिन ऐसा भी है कि सुबह १२ बजे चिकित्सा केन्द्र बंद होने का समय हो जाने के बावजूद मैं खुद कई बार दोपहर .३० बजे तक मरीजों को देखता हूं।
प्रदीप भाटी, एलोपैथी डॉक्टर, चिकित्सा केन्द्र सिरसी, जयपुर।

- पिछले छह माह से यह देखने में आया है कि यहां रोजाना लगभग २०० मरीज अपना इलाज कराने के लिए आते हैं। कई बार ऐसी स्थिति बन जाती है कि मरीजों को दो घण्टे तक लाइन में खड़े होकर डॉक्टर का इंतजार करना पड़ जाता है लेकिन यह समस्या रोजाना की नहीं है।
नीलिमा, आयुर्वेदिक चिकित्सक, चिकित्सा केन्द्र सिरसी, जयपुर।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें