रविवार, 29 अक्टूबर 2017

25 हजार रुपये दहेज के लिए विवाहिता की हत्या

मृतका का शव
नालंदा। महज 25 हजार रुपए नहीं देने पर ससुरालवालों ने विवाहिता की गला दबाकर हत्या करने के बाद शव को जमीन में दफना दिया। जिसे पुलिस ने करीब आठ दिनों बाद हिलसा थाना इलाके के जूनियर खंधा से जमीन के नीचे से सड़ी- गली अवस्था में बरामद किया है।
 महिला की पहचान थरथरी थाना इलाके के बस्ता गांव निवासी अलखदेव चौहान की पत्नी अशरफिया देवी के रूप में की गई है। मृतका के परिजनों ने बताया कि पांच वर्ष पूर्व शादी हुई थी। शादी के बाद से ही पति द्वारा बार- बार दहेज के लिए उसे प्रताड़ित और मारपीट किया जाता था।
वहीं, पिछले 10 दिन पूर्व ही वह ससुराल गई थी। पति और सास ने उससे 25 हजार रुपए की मांग की। जब उसके माता- पिता ने रुपए नहीं दिए तो 23 अक्टूबर को ससुरालवालों ने उसकी गला दबाकर हत्या करने के बाद साक्ष्य छिपाने के लिए शव को हिलसा थाना इलाके के जूनियर खंधा में ले जाकर जमीन में गाड़ दिया।
बता दें कि जब जानवर शव की पैर को खाने लगे, तब ग्रामीणों की नजर पड़ी। और  इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मृतका के परिजनों ने कपड़े और चूड़ी से महिला कि पहचान की। इस संबंध में मृतका के पिता शिव कुमार चौहान ने पति, सास, ससुर सहित 6 लोगों के खिलाफ थरथरी थाना में दहेज हत्या का मामला दर्ज कराया है। पुलिस मामला दर्ज कर अनुसंधान में जुट गई है। वहीं, घटना के बाद से ससुरालवाले गांव छोड़ कर फरार हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें