शुक्रवार, 27 अक्टूबर 2017

सिविल लाइन विधानसभा मेें 21 लाख की लागत से बनेगी नालियां - डॉ. चतुर्वेदी

जयपुर, । सिविल लाइन विधानसभा क्षेत्र के प्रेम नगर द्वितीय में वर्षा के पानी की निकासी अब आसान हो जायेगी। शीघ्र ही 21 लाख रुपये की लागत से नालियों का यहां निर्माण कार्य होगा।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. अरूण चतुर्वेदी ने शुक्रवार को प्रेमनगर द्वितीय में बनने वाली नालियों के निर्माण कार्य का विधिवत् भूमि पूजन कर शुभारम्भ किया।
इसी प्रकार डॉ. चतुर्वेदी ने राजवीर सिंह पार्क में 16.80 लाख की लागत से होने वाली नवीनीकरण एवं पार्क लाईटिंग कार्य का भी शुभारम्भ किया।
डॉ. चतुर्वेदी ने नगर निगम के अधिकारियों एवं निर्माण कार्य कराने वाले ठेकेदार को समय पर पूरी गुणवत्ता से कार्य कराने के कड़े निर्देश दिये।
इससे पूर्व डॉ. चतुर्वेदी ने सिविल लाईन विधानसभा क्षेत्र के श्याम नगर मण्डल के शास्त्री नगर मैदान में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता के फाईनल मैच का शुभारम्भ किया तथा प्रतियोगिता में भाग ले रहे खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर परिचय लिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें