![]() |
| Photo by- Kamlesh Shrimal |
जयपुर, । श्री राधे शरणम् पीठ के तत्वावधान में शरद पूर्णिमा के उपलक्ष्य में 5 अक्टूबर को शाम 4.30 बजे से श्री राधे जी कथा का भव्य विशाल आयोजन जयपुर में पहली बार वैशाली नगर स्थित गांधी पथ पर जानकी मैरिज गार्डन में किया जाएगा।
यह जानकारी बुधवार को यूथ हॉस्टल में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में श्री राधे जी की आदेशित परमसखी श्री मां अनन्या डॉ. सुषमा पाण्डे ने पत्रकारों को दी। उन्होंने बताया कि उनके सान्निध्य में श्री राधे-कृष्ण सर्वांगयोग कथा महत्व दर्शकों के समक्ष रखा जाएगा। इसके साथ कार्यक्रम में सखी-सखा संवाद का मंचन सुपात्रों द्वारा किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम का समापन आरती के बाद सभी भक्तों के बीच प्रसादी वितरण के साथ किया जाएगा। इस मौके पर डॉ पाण्डे ने कन्या नारी, शिक्षा, सुरक्षा, स्वाबलम्बन, जनचेतना अभियान एवं श्री राधे जी की जन्मस्थली रावलधाम मथुरा-वृन्दावन पर गतिविधियों को अन्जाम देने के लिए श्री राधे शरणम् पीठ स्थली की भूमिका एवं कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि इस भव्य आयोजन में श्री राधे जी की कथा का आनन्द लेने के लिए जयपुर, कोटा, टोंक, सवाईमाधोपुर, भीलवाडा, उदयपुर, अलवर, अजमेर, सीकर, दौसा सहित अन्य जिलों से हजारों लोग शामिल होंगे। इस संवाददाता सम्मेलन में श्री डी.के. शुक्ला एवं श्री रामफूल गुर्जर भी मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें