शनिवार, 7 अक्टूबर 2017

बिहार में इंसानियत और मानवता हुआ शर्मसार

जहानाबाद । बिहार में इंसानियत और मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक क्रूर पिता ने अपने नवजात बेटे को इसलिए मार डाला कि उसका जन्‍म शादी के 10 माह बाद ही हो गया। मामले का खुलास तब हुआ जब वह शव को दफन कर रहा था।
प्राप्‍त जानकारी के अनुसार, जहानाबाद जिले के कल्‍पा ओपी के गुलजारबाग गांव में एक युवक पहले से शादी-शुदा था और उसके चार बच्‍चे भी थे। लेकिन इसके बावजूद उसने दस माह पूर्व अपनी गांव की ही एक लड़की से प्रेम विवाह किया था । जब दस माह बाद बच्‍चे का जन्‍म हुआ तो क्रूर और शक्‍की पिता ने कुंआ में डालकर नवजात को मार डाला। शव सड़ने के बाद लोगों को भनक न लगे, इसलिए वह कुंआ से निकालकर जमीन में दफन कर रहा था। इस बीच मामले का खुलासा होगा । क्रूर पिता का कहना है कि यह मेरा बेटा नहीं है। मेरी पत्‍नी का किसी और के साथ अवैध संबंध था। यह उसी की संतान है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें