मंगलवार, 3 अक्टूबर 2017

हिमाचल की सरकार जमानत पर चल रही है -नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में एम्स की नींव रखी. इसके अलावा उन्होंने ट्रिपल आईटी और कांगड़ा स्टील प्लांट की आधारशिला रखी.इसके बाद उन्होंने एक जनसभा को संबोधित करते हुए वीरभद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि प्रदेश की वर्तमान सरकार जमानत पर चल रही है

. ये जमानती सरकार है. मुझसे कांग्रेस के कुछ लोग मिलने आए थे. ऐसे ही बात चली. मैंने उनसे पूछा कि हिमाचल के मुख्यमंत्री भ्रष्टाचार के मामले में जमानत पर हैं. इन्हें बदलते क्यों नहीं?
प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्होंने (कांग्रेस के लोगों ने) कहा कि कैसे बदलें. हमारी पूरी पार्टी जमानत पर है. कौन बदलेगा भला. हमारी अध्यक्षा (सोनिया गांधी) नेशनल हेराल्ड मामले में जमानत पर हैं. हमारे युवराज नेशनल हेराल्ड मामले में जमानत पर हैं. भष्टाचार के मामले में जमानत पर है. उन्होंने कहा कि अब सब (कांग्रेस पार्टी में) जमानत पर हैं. पार्टी जमानत पर है, सरकार जमानत पर है.
उन्होंने लोगों से सवाल किया कि कब तक इस जमानती सरकार को झेलोगे? उन्होंने कहा कि हिमाचल में जनता को जमानती सरकार से मुक्ति मिलनी चाहिए.
प्रधानमंत्री ने कहा कि भष्टाचार ने इस देश को खोखला कर दिया है. हमारा देश पहले गरीब नहीं था. हमारे देश के नागरिक अपने कर्तव्य के प्रति उदासीन नहीं थे. लेकिन जब उन्होंने देखा कि लूट का माल दूसरों की जेब में जा रहा है तो धीरे-धीरे मुंह फेर लिया.
उन्होंने कहा कि अब फिर से नया युग आया है. अब एक एक पाई का हिसाब रखा जा रहा है, जनता के कल्याण में खर्च हो रहा है.
प्रधानमंत्री ने अपनी सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि साढ़े तीन साल में हमारी सरकार पर भ्रष्टाचार का एक भी दाग नहीं लगा. 2014 से पहले अखबार के पन्नों पर दिन रात भष्टाचार की खबरें होती थीं. आरोप लगते थे कि कोयला में कितना गया, जल में इतना गया, नभ में इतना गया.
उन्होंने कहा कि वह भी एक वक्त था जब आए दिन यह सवाल पूछा जाता था कि कितने पैसे गये. आज भी एक वक्त है जब पूछा जाता है कि मोदी जी कितने पैसे आए.
एम्स का लाभ पर्यटकों को भी मिलेगा
इस दौरान उन्होंने कहा कि आज एक ही कार्यक्रम में 1500 करोड़ रुपए के काम की शुरुआत की. हिमाचल में एम्स का बनना सिर्फ यहां का लाभ ही नहीं बल्कि यहां आने वाले पर्यटकों को भी लाभ मिलेगा.
उन्होंने कहा कि यहां दूर-दूर से लोग आते हैं. अगर उनको ट्रॉमा सेंटर की सुविधा मिल जाए तो हर यात्री को हिमाचल की धरती सुरक्षित घर लौटाएगी. एम्स से न केवल स्वास्थ्य की सुविधाएं मिलेंगी बल्कि रोजगार भी मिलेगा और पर्यटन भी बढ़ेगा.
उन्होंने इस अवसर पर तीन दिन पहले सर्जिकल स्ट्राइक की सालगिरह का जिक्र करते हुए कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक कर सेना ने दिखा दिया कि वह भी कम नहीं है. आज सेना का मनोबल बढ़ा हुआ है, ऐसा कई साल बाद हुआ है. हिमाचल प्रदेश के हर गांव में फौजी रहते हैं. मीडिया ने इसका जश्न मनाया, उसके लिए उन्हें बधाई देना चाहता हूं. देशभर में इस प्रकार की भावना होना जरूरी है.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें