रविवार, 29 अक्टूबर 2017

27 नवंबर से बिहार विधानसभा का शीतकालीन सत्र

पटना। बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र की शुरुआत 27 नवंबर से होगी। सरकार ने 5 दिन तक चलने वाले इस सत्र को लेकर प्रस्ताव मंजूर कर लिया है। कैबिनेट ने भी औपचारिक तौर पर सत्र को लेकर अपनी मुहर लगा दी है।
शीतकालीन सत्र 27 नवंबर से शुरू होकर 1 दिसंबर तक चलेगा। शीतकालीन सत्र के दौरान सरकार की ओर से द्वितीय अनुपूरक बजट पेश किए जाएंगे। शीतकालीन सत्र के हंगामेदार होने की पूरी संभावना है। सृजन घोटाले को लेकर विपक्ष लगातार सरकार पर हमला बोल रही है। विपक्ष घोटाले को लेकर सरकार को सदन के अंदर और सदन के बाहर घेरने की तैयारी में है।
इसके साथ ही रोहतास में जहरीली शराब से हुई मौत के मुद्दे को भी विपक्ष सदन में उठाएगी। गौरतलब है कि इन मुद्दों को लेकर विपक्ष ने मानसून सत्र को भी सही से नहीं चलने दिया था। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें