रविवार, 29 अक्टूबर 2017

जदयू-भाजपा आमने-सामने, कहा- गठबंधन सिर्फ बिहार में

गुजरात विधानसभा चुनाव में भाजपा और जदयू दोनों गठबंधन के इतर अलग-अलग दांव आजमा रहे हैं। दोनों आमने सामने हैं। इस बात को लेकर बिहार में भी राजनीति गरमाने लगी है। इसके लिए दोनों पार्टी के नेता एक दूसरे को जिम्‍मेवार ठहरा रहे हैं। एक नेता ने तो यहां तक कह दिया कि हमारा समझौता सिर्फ बिहार के लिए है।
बिहार के जदयू नेता और मंत्री महेश्वर हजारी ने गुजरात में भाजपा और जदयू के अलग-अलग चुनाव लड़ने के लिए बीजेपी को जिम्‍मेवार बताया है। उन्‍होंने कहा कि चुनाव के मद्देनजर बीजेपी ने जदयू से कोई बात नहीं की। बड़ी पार्टी होने के नाते पहले बात करने का बीजपी का कर्तव्य था।
जदयू के 1-2 विधायक गुजरात मे चुनाव जीतते रहे हैं। इसलिए हमारी पार्टी चुनाव लड़ रही है। जदयू भले ही एनडीए में शामिल है, लेकिन गुजरात चुनाव में सीटों के समझौते के लिए कोई बात नहीं की गई है। हमारा समझौता सिर्फ बिहार में है।
वहीं, गुजरात चुनाव को लेकर जदयू के बयान पर बीजेपी ने पलटवार किया है। बीजेपी नेता नवल किशोर यादव ने कहा कि नीतीश कुमार ने खुद कहा था जदयू क्षेत्रिय पार्टी है। जब जदयू क्षेत्रिय पार्टी तो उसका गुजरात मे क्या काम। जदयू  का बयान तर्क संगत नहीं है। जब जदयू सिर्फ बिहार में है तो इधर उधर ताक झांक क्यों कर रहा है।
बता दें कि गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद जनता दल यूनाइटेड ने गुजरात विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। जदयू राज्य की कुछ सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी। इस बाबत जदयू के प्रवक्ता केसी त्यागी ने कहा कि पार्टी राज्य की सिर्फ उन्हीं सीटों पर चुनाव लड़ेगी जिन सीटों पर वो सालों से लड़ती आ रही है। इसके साथ ही उन्होंने गुजरात में भाजपा के साथ गठबंधन के सवाल पर कहा कि हम राज्य में अपने परंपरागत सीट और परंपरागत मतदाताओं को बनाए रखना चाहते हैं।
गौरतलब है कि गुजरात की 182 विधानसभा सीटों पर दो चरणों में 9 और 14 दिसंबर को वोटिंग होनी है। जबकि 18 दिसंबर को मतगणना की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें