जयपुर। आपदा एवं राहत मंत्री गुलाबचंद कटारिया ने विधानसभा में कहा कि राज्य में जिन क्षेत्रों में अधिक वर्षा से नुकसान हुआ, उन क्षेत्रों में स्पेशल गिरदावरी कर किसानों को मुआवजा दिया गया।शून्यकाल में इस संबंध में उठाए गए मुद्दे पर हस्तक्षेप करते हुए उन्हाेंने कहा कि 4 जिलों में बाढ़ के कारण अधिक नुकसान हुआ है जिसकी स्पेशल गिरदावरी राज्य सरकार द्वारा करवाई गई। बाड़मेर में अधिक वर्षा वाले कुल 256 गांवों में नुकसान हुआ जिनमें गुढ़ामालानी के 208 गांव, धोरीमन्ना के 24 गांव, सेवड़ा के 8 गांव, सिवाना के 6 गांव तथा समदड़ी के 10 गांव शामिल है। उन्होंने कहा कि इन गांवो में गिरदावरी की रिपोर्ट में गुढ़ामालानी में 75 प्रतिशत खराबा, धोरीमन्ना में 58 प्रतिशत, सेवड़ा में 34 प्रतिशत से अधिक तथा सिवाना में 15 प्रतिशत खराबा पाया गया तथा गिरदावरी रिपोर्ट के आधार पर इन गांवों को अभावग्रस्त घोषित कर विभाग द्वारा उचित मुआवजा दिया गया।
आपदा एवं राहत मंत्री ने कहा कि पिछली गिरदावरी रिपोर्ट आने पर मुआवजा दिया जा चुका है तथा 16 सितंबर से 15 अक्टूबर तक की गिरदावरी की रिपोर्ट आना शेष है। उन्होंने कहा कि रिपोर्ट के आते ही विभाग उसे केन्द्र सरकार को प्रेषित करेगा तथा 33 प्रतिशत से अधिक खराबा वाले क्षेत्रों में मुआवजा दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि अब तक विभाग द्वारा गत तीन वर्षाें में 6 हजार 347 करोड़ रूपये मुआवजे के तौर पर किसानों को दिया गया तथा अब तक 65 लाख किसानों को ऑनलाइन पैसा वितरित किया जा चुका है। श्री कटारिया ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा आपदा के राहत के तहत अभावग्रस्त क्षेत्रों में सभी तरह के मुआवजों की राशि को बढ़ाया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें