पटना : राज्य सरकार ने राज्य महिला आयोग का पुनर्गठन करते हुए दिलमणि मिश्रा को इसका अध्यक्ष मनोनीत किया है. समाज कल्याण विभाग ने बुधवार को इसकी अधिसूचना जारी की. मंजू कुमारी, डाॅ निक्की हेम्ब्रम, राजिया कामिल अंसारी, प्रतिभा सिन्हा, डाॅ उषा विद्यार्थी, नीलम सहनी और रेणु देवी को सदस्य मनोनीत किया गया है. साथ ही आयोग के पदेन सदस्य के रूप में महिला विकास निगम की प्रबंध निदेशक, गृह और समाज कल्याण विभाग द्वारा मनोनीत एक-एक प्रतिनिधि रहेंगे.मालूम हो कि दिलमणि मिश्रा वरिष्ठ भाजपा नेता स्व. कैलाशपति मिश्रा की बहू हैं. वह 2010 में ब्रह्मपुर से भाजपा के टिकट पर विधायक निर्वाचित हुई थीं. लेकिन 2015 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने उनका टिकट काट कर ब्रह्मपुर से डॉ सीपी ठाकुर के बेटे विवेक ठाकुर को टिकट दे दिया था, जिसके बाद वह जदयू में शामिल हो गयी थीं. भाजपा नेता उषा विद्यार्थी भी पालीगंज की विधायक रह चुकी हैं.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें