गुरुवार, 6 फ़रवरी 2020

जिला कलक्टर के साथ फील्ड विजिट के दौरान प्रभारी सचिव स्वयं भी करेंगे सत्यापन



जयपुर। जयपुर जिला प्रभारी सचिव श्री सुबोध अग्रवाल ने निर्देश दिए हैं कि राजस्थान सम्पर्क पोर्टल से निस्तारित प्रकरणों में से कम से कम पांच प्रतिशत प्रकरणों का सत्यापन जिला स्तर के विभागीय अधिकारी स्वयं करेंगे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार आमजन की परिवेदनाएं दूर करने के प्रति संवेदनशील है। इसलिए सभी प्रकरणों के निस्तारण की गुणवत्ता हर स्तर पर सुनिश्चित की जाए। उन्होंने अधिक पुराने प्रकरणों को प्राथमिकता से निस्तारित करने के निर्देश भी दिए।

 अग्रवाल गुरुवार को कलक्ट्रेट सभागार में राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज एवं मुख्यमंत्री जनसुनवाई के प्रकरणों तथा जनसमस्याओं के निस्तारण की समीक्षा बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जिला प्रभारी मंत्री के निर्देशानुसार टीम बनाकर निस्तारित प्रकरणों का सत्यापन किया जाए।

 अग्रवाल ने कहा कि जो प्रकरण जिला स्तर पर निस्तारित होने योग्य नहीं हैं, उनके बारे में श्रेणीवार रिपोर्ट तैयार कर राज्य स्तर पर अवगत कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि वे जिला कलक्टर के साथ अपनी आगामी संयुक्त फील्ड विजिट के दौरान स्वयं भी निस्तारित प्रकरणों का सत्यापन करेंगे तथा निस्तारण की गुणवत्ता की जांच करेंगे।

जिला कलक्टर डॉ. जोगाराम ने निर्देश दिए कि जिला प्रभारी मंत्री की पूर्व बैठक में दिए गए निर्देशों की पालना में सम्बंधित विभाग जिले में हुए विभिन्न निर्माण कार्यों की भौतिक सत्यापन रिपोर्ट शीघ्र प्रस्तुत करें।

बैठक में जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. भारती दीक्षित, अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रथम  इकबाल खान, द्वितीय  पुरुषोत्तम शर्मा, तृतीय  राजेन्द्र सिंह कविया, उत्तर  बीरबल सिंह, पूर्व  राजीव पांडे, अन्य प्रशासनिक एवं जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें