रविवार, 9 फ़रवरी 2020

राजस्थान में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल



जयपुर । राज्य सरकार ने पंचायत चुनाव के लिए लगी आचार संहिता हटने के बाद  प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए रविवार को 30 भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। कार्मिक विभाग की ओर से जारी आदेश में 4 जिलों के कलेक्टर भी बदल दिए। सरकार ने खराब परफॉर्मेंस वाले विभागों के अफसर बदले है।

 मुख्यमंत्री ने अपने सचिव अजिताभ शर्मा को अब ऊर्जा विभाग की जिम्मेदारी दी है। शर्मा कुंजी लाल मीणा का स्थान लेंगे।

 लंबे समय से जयपुर आने के लिए प्रयास कर रहे राजस्व मंडल अजमेर के सदस्य प्रवीण गुप्ता को अंततः जयपुर आने में सफलता मिल गई है। सेंट्रल डेपुटेशन से आए आईएस सुधांश पंत को भी सरकार ने पोस्टिंग दे दी है। पंत को अब वन एवं पर्यावरण विभाग का प्रमुख शासन सचिव बनाया है। मुख्यमंत्री की उम्मीदों के अनुरूप काम नहीं करने पर 4 जिलों के कलेक्टर भी बदल दिए गए प्रमोटी आईएएस उमरदीन खान को झुंझुनू का जिला कलेक्टर बनाया है। 

1 सुधांश पंत- प्रमुख शासन सचिव वन एवं पर्यावरण बन

2 संदीप वर्मा- प्रमुख शासन सचिव राजस्व विभाग 

3 श्रेया गुहा- प्रमुख शासन सचिव पर्यटन 

4 प्रदीप केशव राव-प्रबंध निदेशक राजस्थान चिकित्सा सेवाएं

5 खुशाल यादव-आयुक्त नगर निगम बीकानेर

6 सौरभ स्वामी-निदेशक, माध्यमिक शिक्षा विभाग बीकानेर

7 चित्रा गुप्ता- निदेशक पब्लिक सर्विसेज

8 भगवती प्रसाद का कलाल-संयुक्त शासन सचिव खान विभाग

9 रुकमणी रियार-संयुक्त मुख़्य कार्यकारी  स्टेट हेल्थ,

10 हिमांशु गुप्ता- जिला कलेक्टर-जालौर

11 आशीष गुप्ता -सचिव आरपीएससी अजमेर

12 नमृता वर्षनी -जिला कलेक्टर डूंगरपुर

13 अंतर सिंह नेहरा- जिला कलेक्टर बूंदी

14 उमरदीन खान- जिला कलेक्टर झुंझुनू

15 रश्मि गुप्ता- अतिरिक्त पंजीयक सहकारिता विभाग

16 समित शर्मा- अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक जयपुर मेट्रो रेल कॉरपोरेशन

17 सुरेश चंद्र गुप्ता-अतिरिक्त आयुक्त खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग

18 गौरव गोयल- निदेशक पेट्रोलियम जयपुर एवं निदेशक खान

19 वीरेंद्र सिंह बाकांवत- आयुक्त स्कूल शिक्षा

20 कुंज बिहारी पांड्या- आयुक्त स्कूल शिक्षा राजस्थान शिक्षा

21 महेंद्र सोनी- आयुक्त सूचना एवं जनसंपर्क विभाग

22 दिनेश कुमार -अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक राज्य विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड

23 राजेश कुमार यादव -प्रमुख शासन सचिव पीएचईडी,

24 नवीन जैन- प्रबंध निदेशक राज्य पथ परिवहन निगम

25 नारायण लाल मीणा- संभागीय आयुक्त बीकानेर

26 नीरज कुमार पवन- शासन सचिव श्रम एवं रोजगार

27 रवि जैन- शासन सचिव परिवहन विभाग के पद पर लगाया

28 राजेश कुमार यादव -प्रमुख शासन सचिव पीएचईडी,

29 नवीन जैन-प्रबंध निदेशक राज्य पथ परिवहन निगम

30 अजिताभ शर्मा- प्रमुख शासन सचिव ऊर्जा विभाग एवं अध्यक्ष डिस्कॉम 

मुख्यमंत्री गहलोत ने अपने स्तर पर निर्णय लिया

तबादला सूची से संकेत मिलते हैं कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने स्तर पर निर्णय लिया है,  और तबादला करने में किसी जनप्रतिनिधि या सलाहकार की बात नहीं मानी है। राज सरकार ने जनसंपर्क  विभाग आयुक्त नीरज के पवन का तबादला कर दिया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत नीरज के पवन की कार्यप्रणाली से नाखुश बताए जा रहे थे। नीरज के पवन पर भ्रष्टाचार के मामले भी लंबित है। सरकार ने पिछली सरकार में प्राइम पोस्टिंग में रहे प्रवीण गुप्ता को अजमेर से जयपुर बुला लिया है। राज्य में आचार संहिता हटते ही गहलोत सरकार ने ब्यूरोक्रेसी में पहली बार बड़ा बदलाव कर संकेत दिए कि जो अफसर सुशासन के एजेंडे पर खरे नहीं उतरेंगे उन्हें बदलने में सरकार देर नहीं करेगी। दरअसल, मुख्यमंत्री सार्वजनिक मंचो पर कई बार कह चुके हैं जो अफ़सर सुशासन के पैमाने पर खरे नहीं उतरेंगे उनको बदल दिया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें