सोमवार, 8 जुलाई 2019

विश्व जागृति मिशन, जयपुर का गुरू पूर्णिमा तक 1100 पौधे लगाने का लक्ष्य

स्कूली बच्चों के सहयोग से विभिन्न पार्कों एवं सार्वजनिक स्थ्लों पर डेढ़ सौ से अधिक पौधे लगाए गए।  श्रद्धालुओं को भी दिए 350 पौधे 
जयपुर । विश्व जागृति मिशन के जयपुर मंडल द्वारा रविवार को स्कूली बच्चों के सहयोग से विभिन्न पार्कों एवं सार्वजनिक स्थ्लों पर डेढ़ सौ से अधिक पौधे लगाए गए। इसके साथ ही मिशन से जुड़े श्रद्धालुओं को अपने जन्मदिन, वैवाहिक वर्षगांठ एवं अपने परिवार में मांगलिक अवसरों पर लगाने के लिए करीब 350 पौधों का वितरण किया गया।

 जयपुर मंडल द्वारा विश्व जागृति मिशन के संस्थापक श्री सुधांशु जी महाराज की प्रेरणा से आगामी गुरू पूर्णिमा के पूर्व गुलाबीनगर में 1100 पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है।  आदर्शनगर में सोमेश्वर महादेव मंदिर में आयोजित सत्संग कार्यक्रम के बाद  रमेश चंद्र सेन, श्रीमती लीला जांगिड़, सन्तोष सिहाग,  आर के यादव, सुभाष मीणा, वेदवती गुप्ता आदि के विवाह की वर्ष गांठ एवं जन्मदिन के अवसर पर उन्हें पोधै उपहार स्वरूप भेंट किए गए।

 पौधे लेने वाले श्रद्धालुओं  ने इनको अपने घर या मन्दिर या पार्क में लगाकर इसकी देखभाल भी स्वयं करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर मंडल के प्रधान  मदनलाल अग्रवाल, मंत्री  द्वारका प्रसाद मुटरेजा, वरिष्ठ उपप्रधान नारायण दास गंगवानी, गोपाल कृष्ण बजाज कोषाध्यक्ष उपस्थित रहे। महासचिव रमेश चंद्र सेन ने बताया कि गुरु पूर्णिमा महोत्सव १४ जुलाई को मनाया जाएगा उस दिन हवन भजन गुरु चरण पादुका पूजन भंडारा प्रसादी का कार्यक्रम है 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें