सोमवार, 15 जुलाई 2019

आरटीडीसी के होटलों पर लगे ताले

सबसे ज्यादा ताले पूर्ववर्ती वसुंधरा सरकार के कार्यकाल के वक्त लगे है।
जयपुर । राजस्थान में भले ही हर साल देशी-विदेशी पर्यटकों की बढ़ोतरी हो रहो हो, लेकिन राजस्थान सरकार ने राजस्थान पर्यटन विकास निगम के होटल, मोटल बंद करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। 

राजस्थान विधानसभा में लगे प्रश्न के मुताबिक घाटे के चलते वर्ष वर्ष 2003 से 2018 तक की अवधि में हानि में रहने के कारण आर.टी.डी.सी. की 27 होटलमोटलयात्रिका का संचालन बंद किया गया। सबसे ज्यादा ताले पूर्ववर्ती वसुंधरा सरकार के कार्यकाल के वक्त लगे है। वहीं पुरातत्‍व एवं संग्रहालय विभाग के अनुसार विभाग के अधीन गढ एवं किलों का संचालन एवं रख रखाव निजी कम्‍पनियों द्वारा कराये जाने का विचार नहीं है।


राजस्‍थान पर्यटन विकास निगम के अधीन परिसम्‍पतियों को तीन श्रेणियों में वर्गीकृत किेये जाने तथा इन सम्‍मपत्तियों का मूल्‍यांकन कर इन्‍हें श्रेणीवार निस्‍तारित किये जाने का सैद्धान्तिक अनुमोदन मंत्रिमण्‍डल की आज्ञा दिनांक 17.06.2015 के द्वारा किया गया। तदनुसार कार्यवाही प्रक्रियाधीन है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें