सोमवार, 22 जुलाई 2019

शादी के लिए आसानी से बुक करा सकेंगे ट्रेन या कोच, आसान हुए नियम

देश में कोई भी व्यक्ति शादी की बारात या फिर अन्य आयोजनों के लिए अब ट्रेन का कोच या फिर पूरी ट्रेन को आसानी से बुक करा सकेंगे। आईआरसीटीसी ने इसके लिए नियमों में काफी ढील दे दी है। लोग केवल घर बैठे आईआरसीटीसी की वेबसाइट या फिर एप के माध्यम से यह बुकिंग कर पाएंगे। 

40 फीसदी ज्यादा देना होगा किराया

लोगों को इसके लिए 35 से 40 फीसदी अधिक किराये का भुगतान करना होगा। एक निश्चित सुरक्षा निधि रेलवे के खाते में जमा करानी होती है, जो बाद में वापस मिल जाती है। अतिरिक्त शुल्क में जीएसटी व अन्य टैक्स शामिल किए गए हैं। अगर प्रोग्राम कैंसिल होता है तो भुगतान निर्धारित टैक्स काटकर वापस कर दिया जाता है। 

पैन, आधार कार्ड जरूरी

ऑनलाइन बुकिंग करने के लिए व्यक्ति के पास पैन या फिर आधार कार्ड होना जरूरी है। अगर व्यक्ति के पास पैन या फिर आधार कार्ड नहीं है तो फिर बुकिंग होने में परेशानी हो सकती है। आपको पहले https://www.ftr.irctc.co.in/ftr/ पर लॉगिन करकेआईडी बनानी होगी। पैन और आधार से आपको ओटीपी के जरिए वेरिफाई किया जाता है। 

इन कोच की करा सकते हैं बुकिंग

जिन कोच को ट्रेन में लगाया जा सकता है, उनमें वातानुकूलित प्रथम श्रेणी, सेंकड एसी, थर्ड एसी, एसी चेयरकार, एग्जिक्यूटिव चेयरकार, शयनयान, पेंट्रीकार, पार्सल वैन आदि शामिल हैं। 

कोच और ट्रेन की बुकिंग का यह है चार्ज

कोच बुक कराने के लिए 50 हजार रुपये और 18 कोच वाली पूरी ट्रेन के लिए नौ लाख रुपये चार्ज लगेगा। अगर ट्रेन एक हफ्ते के बाद भी बुक रहती है, तो फिर प्रति कोच 10 हजार रुपये अतिरिक्त देनी होगी। 

पूरी ट्रेन बुक कराने का यह है नियम

अगर आप पूरी ट्रेन को बुक कराते हैं, तो फिर इन नियमों का पालन करना होगाः

कम से कम 18 और अधिकतम 24 कोच

तीन एसएलआर कोच जरूरी कम कोच लेने पर भी सुरक्षा निधि 18 कोच के बराबर ही लगेगी। 

एक माह से लेकर छह माह पूर्व बुकिंग कराना जरूरी 

हो सकती है दो दिन पहले बुकिंग कैंसिल 

स्टेशन पर स्टॉप अधिकतम 10 मिनट का होगा 

दो स्लीपर कोच अनिवार्य 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें