जयपुर । भारतीय राजस्व सेवा की वरिष्ठ अधिकारी एवं अतिरिक्त सचिव भारत सरकार शैफाली शाह ने संबंधित अधिकारियों को ”जल शक्ति अभियान” के तहत किये जाने वाले कार्यो का समयबद्ध क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देश दिये है। इसके लिए एक मिशन मोड अभियान पर कार्य योजना भी तैयार की जायेगी।
शैफाली शाह गुरूवार को जिला परिषद सभागार में ”जल शक्ति अभियान” के तहत आयोजित कार्यशाला की अध्यक्षता कर रही थी। कार्यशाला में अभियान के पांच महत्वपूर्ण बिन्दुओं जल संरक्षण, वर्षा जल संरक्षण, पारम्परिक एवं अन्य जल संरक्षण ढांचों का जीर्णोद्धार, जल का पुर्नपयोग, बोरवेल रिचार्ज के ढांचों का निर्माण, जलग्रहण विकास एवं सघन वृक्षारोपण के संबंध में विस्तार से चर्चा की गयी।
कार्यशाला को सम्बोधित करते हुये जिला कलक्टर जगरूप सिंह यादव ने बताया कि जिले में जल शक्ति अभियान का प्रथम चरण एक जुलाई से 15 सितम्बर तक चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत जिले में अधिक से अधिक पेड़ लगाने व जल को बचाने एवं रिचार्ज करने के लिए स्कूल एवं महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को जोड़कर आमजन में जागृति लाने के लिए प्रेरणा दी जायेगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अभियान में कार्यो का समय पर क्रियान्वयन सुनिश्चित करें जिससे जयपुर जिला अव्वल नम्बर पर आये।
यादव ने कहा कि अभियान के तहत जिले में परम्परागत जल स्त्रोतों को पुर्नजीवित करने एवं उनके जीर्णोद्धार सहित जल संरक्षण एवं वाटर रिचार्ज के कार्यो को अन्य योजनाओं से लिंकेज करते हुए कराया जायेगा। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को इस संबंध में जनप्रतिनिधियों से चर्चा कर अपने विभागों का प्रस्ताव शीघ्र भिजवाने के निर्देश दिए।
कार्यशाला में जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीमती भारती दीक्षित, अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर (उत्तर) कनिष्क सैनी, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद गोपाल सिंह सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें