शुक्रवार, 26 जुलाई 2019

आजम के बिगड़े बोल पर लोकसभा में सभी महिला सांसदों के तल्‍ख तेवर

सपा सांसद आजम खान द्वारा महिला सांसद को लेकर दिए गए आपत्‍तिजनक बयान के विरोध में लोकसभा में सभी महिला सांसदों के तल्‍ख तेवर दिखे। इन सभी सांसदों ने एक सुर में उनके निलंबन की मांग की है। केंद्रीय मंत्री स्‍मृति इरानी, वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण समेत अन्‍य सांसदों ने इस मामले को निंदनीय बताया है। स्‍मृति इरानी ने तो आजम खान को पुरुष सांसदों पर धब्‍बा तक बता दिया।


 आज़म खान द्वारा दिया गया शर्मनाक बयान उनके चरित्र का प्रतिबिंब है; उनका बचाव करके अखिलेश यादव ने भी प्रमाणित कर दिया की उनकी सोच में भी कोई फ़र्क़ नहीं। 

जो सदन में महिला के साथ निंदनीय व्यवहार कर सकता है वह साधारण महिला से किस प्रकार का व्यवहार करता होगा यह सोचने वाली बात है।



बिहार के शिवहर की सांसद रमा देवी ने भी आपत्‍ति जाहिर करते हुए कहा था कि यह बोलने का तरीका नहीं और टिप्पणी को कार्यवाही से हटाने का आदेश दिया। इसके जवाब में आजम खान ने कहा, 'आप बहुत आदरणीय है। आप मेरी बहन की तरह हैं।'

स्मृति ईरानी ने आज लोकसभा में आजम खान के बयान को बेहद शर्मनाक बताया। उन्‍होंने ट्वीट किया, 'आजम खान द्वारा दिया गया शर्मनाक बयान उनके चरित्र का प्रतिबिम्ब है। उनका बचाव करके अखिलेश यादव ने भी प्रमाणित कर दिया कि उनकी सोच में भी कोई फर्क नहीं है। जो सदन में महिला के साथ निंदनीय व्यवहार कर सकता है वह साधारण महिला से किस प्रकार का व्यवहार करता होगा यह सोचने वाली बात है।'



- स्‍मृति इरानी ने कहा, आजम खान ने लोकसभा में ड्रामा किया। उन्‍होंने सदन को शर्मसार किया है, पुरुष सांसदों के नाम पर वे धब्‍बा हैं। इस तरह की बदसलूकी के बाद वे नहीं जा सकते।

आज़म खान द्वारा दिया गया शर्मनाक बयान उनके चरित्र का प्रतिबिंब है; उनका बचाव करके अखिलेश यादव ने भी प्रमाणित कर दिया की उनकी सोच में भी कोई फ़र्क़ नहीं। 

जो सदन में महिला के साथ निंदनीय व्यवहार कर सकता है वह साधारण महिला से किस प्रकार का व्यवहार करता होगा यह सोचने वाली बात है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें