रविवार, 28 जुलाई 2019

जनसंपर्क कर्मियों के सामने चुनौतियां

बदलते वक्त के अनुरूप जनसंपर्क कर्मी अपने को ढाले - अरुण जोशी
जयपुर । राजस्थान सरकार के जनसंपर्क विभाग के संयुक्त निदेशक अरुण जोशी ने जनसंपर्क कर्मियों से आव्हान किया है कि वे बदलते वक्त के अनुरूप अपने को ढाले क्योंकि बढ़ते संसाधन, बदलती तकनीक के साथ जनसंपर्क कर्मियों के सामने चुनौतियां भी बढ़ गई है ।

संयुक्त निदेशक जोशी रविवार को यूथ हॉस्टल में राजस्थान जनसंपर्क संयुक्त सेवा संघ के वार्षिक अधिवेशन में बोल रहे थे । जोशी ने कहा कि जनसंपर्क कर्मियों को मात्र प्रेस नोट तक ही सीमित नही रहना चाहिए उन्हें पढ़ना लिखना चाहिए सरकार की नीति नीतियों का अध्ययन करना चाहिए और जिस विभाग में वे जुड़े हैं उसकी योजनाओं कार्यप्रणाली से पूरी तरह अवगत रहे।



उन्होंने कहा कि जनसंपर्क कर्मी का दायित्व है कि वे विभाग के बारे में आमजन की सोच से अधिकारियों को अवगत कराएं और विभाग की योजनाओं और समाचारों से मीडिया को अवगत कराएं । अधिवेशन में बोलते हुए अतिरिक्त निदेशक अल्का सक्सेना ने कहा कि एक जमाना था जब समाचार संकलन और समाचार प्रेषण दोनों ही दुष्कर कार्य थे पर तकनीक में बदलाव और संचार क्रांति से सब कुछ बदल गया है उन्होंने कहां की युवा जनसंपर्क कर्मी नए समय के हिसाब से अपने को ढाले और समाचार संप्रेषण में तेजी लाएं।


जनसंपर्क विभाग के उप निदेशक श्रवण कुमार मेहरडा ने कहा कि जनसंपर्क कर्मी और पत्रकार एक दूसरे के पूरक है हमें आपस में सामंजस्य बना कर चलना चाहिए तभी सरकारी समाचार बेहतर लग सकते हैं उन्होंने कहा कि अब सरकारी चैनल और सरकारी अखबार की भी आवश्यकता नजर आने लगी है जिसके लिए जनसंपर्क कर्मियों को प्रयास करने होंगे। उप निदेशक सीताराम मीणा ने कहा कि मीडिया के हम जितना करीब रहेंगे उतना समाचारों को मीडिया में हम बेहतर कवरेज दिलवा पाएंगे । अधिवेशन में आरसीडीएफ के मीडिया प्रमुख विनोद गेरा ने कहा कि जनसंपर्क कर्मी की परीक्षा तब आती है जब व्यापक हित में किसी समाचार को रुकवा ना या किसी दिशा में घुमाना होता हो उन्होंने कहा कि हमारी सोच सकारात्मक होती है और सकारात्मक सोच के समाचार ही प्रकाशित हो ऐसा प्रयास किया जाना चाहिए।


अधिवेशन में बोलते हुए उप निदेशक ओम प्रकाश चंद्रोदय ने कहा कि जनसंपर्क कर्मी को कार्यस्थल पर कई चुनौतियां रहती है उन्हें बेहतरी के लिए कई बार कई बातों को घुमाना तथा छुपाना पड़ता है उन्होंने सलाह दी कि मीडिया कर्मी को विश्वास में लेकर काम करें तो बेहतर रहेगा विभाग के पूर्व संयुक्त निर्देशक कुशल थारवानी ने कहा की संगठन को मजबूत करें आपस में मिलने का क्रम बनाएं तथा बड़े स्तर पर ऐसे आयोजनों को किया जाना चाहिए ।

अधिवेशन के संयोजक तथा जनसंपर्क मंत्री के जनसंपर्क अधिकारी प्रमोद वैष्णव ने कहा कि कम तैयारी के साथ आयोजित इस अधिवेशन के बाद जल्दी ही प्रदेश स्तर पर ऐसे आयोजन होंगे । उन्होंने कहा कि अन्य विभागों में कार्य रत जनसंपर्क के अधिकारियों को इससे जोड़ा जाएगा तथा मीडिया की भी इसमें पूरी भूमिका रहेगी ।अधिवेशन को जयपुर डेयरी के जनसंपर्क अधिकारी अनिल गौड़ ने भी संबोधित किया कार्यक्रम का सफल संचालन सहायक जनसंपर्क अधिकारी गजाधर भरत ने किया ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें