गुरुवार, 25 जुलाई 2019

जयपुर नगर निगम के 150 वार्डों का पुनर्सीमांकन

 जयपुर नगर निगम के 150 वार्डों का पुनर्गठन के बाद पुनर्सीमांकन होने पर अब कौन सा वार्ड में है आपका मकान परिसीमन में कौन वार्ड किस विस क्षेत्र में आएगा । 
 विधाधर नगर विधानसभा क्षेत्र 

वार्ड-1 

एनएच-11 पर नींदड़ मोड़ के सामने संजीवनी मेडीकल से पूर्व की ओर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हरमाड़ा तक। पीएचईडी आॅफिस से पूर्व की ओर पहाड़ी के नीचे मंशा माता से पहाड़ी क्षेत्र (निगम सीमा) से बड़ पीपली स्टैंड से सीकर रोड एनएच-11 तक। सीकर रोड एनएच-11 बड़ पीपली से आगे पश्चिम में नगर निगम व विधानसभा क्षेत्र विद्याधर नगर की सीमा के साथ-साथ जयरामपुरा रोड तक। दक्षिण-पूर्व में नींदड़ घाटी तक फिर पूर्व में भारत नगर कच्ची बस्ती के साथ-साथ एनएच-11 तक बाएं हाथ का पूरा क्षेत्र। 

वार्ड-2 

एनएच-11 नींदड़ मोड़ से नींदड़ घाटी से निगम और विस क्षेत्र विद्याधर नगर सीमा तक बायां क्षेत्र। मांचड़ा गांव शामिल करते हुए निगम सीमा लोहा मंडी तक। पूर्व में नई लोहा मंडी रोड से संगम काॅलोनी बागड़ा भवन बाईपास। बाईपास के साथ-साथ दक्षिण पश्चिम और पूर्व हिस्से में मनीष सर्विस स्टेशन तक। यहां से बाएं पूर्व दिशा अनाज मंडी सीमा के साथ-साथ होटल गैलेक्सी इन के पास सीकर रोड तक। उत्तर में सीकर रोड एनएच-11 पर नींदड़ मोड़ तक बाया क्षेत्र। 

वार्ड-3 

सीकर रोड एनएच-11 संजीवनी मेडीकल से पीएचईडी आॅफिस तक। हरमाड़ा से पहाड़ी के नीचे मंशा माता की ओर दक्षिणी हिस्सा, दिल्ली बाईपास और अमानीशाह नाले तक। यहां बीड़ जैसल्या, रोड नं. 17 को शामिल करते हुए उत्तर में बस स्टैंड नं. 17 से दाएं बैंक तक। यहां से बाएं दिल्ली ट्रासपोर्ट कम्पनी तक। नीलमणी मार्बल से पश्चिम रोड नं.15 लक्ष्मी फेयरडील रोड नं. 13 शक्ति माल्ट तक। पश्चिम में शिवा होटल तक। उत्तर में तरफ संजीवनी मेडीकल सीकर रोड तक सम्पूर्ण क्षेत्र। 

वार्ड-4 

दिल्ली बाईपास के पास पश्चिम तरफ, बागड़ा भवन लोहा मंडी रोड के कोने से लोहा मंडी सड़क पर सीधे चलते हुए पश्चिम में बाएं निगम सीमा तक। यहां दक्षिण में रेलवे लाइन बालाजी काॅलेज के पीछे से मुख्य बैनाड़ रोड पर सीतावाली फाटक होते हुए ज्वाला माता मंदिर ओमशिव प्लाजा से उत्तर-पूर्व में चरणनदी में शिव मन्दिर तिराहे से पीएचसी चाणक्य पार्क तक। दक्षिण में चरण नदी स्कूल से ट्रांसफार्मर तक। पूर्व में बाईपास और उत्तर-पूर्व की तरफ बागड़ा भवन तक। 

वार्ड-5 

गैलेक्सी इन से जयपुर रोड नं. 02 मित्तल ब्रदर्स तक। पश्चिम मुरलीपुरा से जाट भवन लाल डिब्बा चौराहा। उत्तर में राहुल टेलर्स, पश्चिम में केड़िया पैलेस रोड। उत्तर तिराहे तक पश्चिम में एचटी लाइन। यहां से नीचे-नीचे जमनापुरी पार्क तक फिर जाखड़ भवन से पश्चिम में दाएं चौराहे तक। यहां से बाएं घूमकर वैद्यजी के चौराहे तक। बाएं पश्चिम में दिल्ली बाईपास और उत्तर-पूर्व में बाईपास के साथ-साथ मनीष सर्विस स्टेशन तक। दाएं अनाज मंडी की दक्षिणी दीवार के साथ होटल गेलेक्सी इन सीकर रोड तक का इलाका इस वार्ड में आएगा। 

वार्ड-6 

अल्का सिनेमा के सामने से पूर्व में मन्दिर मोड़ सर्किल। सर्किल से उत्तर सरस डेयरी 1999 तक। यहां से पूर्व स्वर्ण जयन्ती पार्क और मन्दिर मोड़ से पापड़ के हनुमान जी तक। विधानसभा क्षेत्र विद्याधर नगर की सीमा रोड नं. 17 बस स्टैंड तक। यहां से रोड नं. 17 से पश्चिम रोड नं. 15 लक्ष्मी फेयरडील के सामने तक। एसबीआई से बायें दिल्ली ट्रांसपोर्ट तक। यहां से पश्चिम रोड नं. 13 शक्ति माल्ट से पश्चिम शिवा होटल तक बाईं ओर सीकर रोड तक। सीकर रोड से अल्का सिनेमा तक पूरा क्षेत्र इस वार्ड में कवर किया जाएगा। 

वार्ड-7 
बैनाड़ रोड पुलिया धाकड़ साइकिल के बगल से पश्चिम तिवाड़ी डिपार्टमेन्टल,भावना फ्लोर मिल तक। यहां से उत्तर नेहा फैन्सी स्टोर तक। रेल लाइन पार कर ओम शिव प्लाजा उत्तर-पूर्व में चरण नदी, शिव मन्दिर तिराहा। यहां से चाणक्य पार्क पीएचसी के सामने दक्षिणी हिस्सा लेते हुए गायत्री सदन फिर बाएं पूर्व में बाईपास। बाईपास पर उत्तर-पूर्व एचटी लाइन तक फिर पूर्व में वैद्यजी चौराहा। दाएं जाखड़ भवन फिर बाएं पूर्व जमनापुरी पार्क। यहां से दाएं प्रताप चौधरी के मकान के रेलवे लाइन बैनाड़ रोड तक का एरिया यहां कवर किया जाएगा। 

वार्ड-8 

दिल्ली बाईपास नांगल पुलिया से उत्तर- पूर्व बाईपास के सहारे रेलवे लाइन तक। लाइन पार एचटी लाइन के नीचे-नीचे उत्तर-पूर्व में प्रताप चौधरी के मकान तक। यहां से पूर्व में केड़िया पैलेस रोड फिर दक्षिण केड़िया पैलेस चौराहे तक। पश्चिम में पेट्रोल पम्प तक। दक्षिण में दादी का फाटक चौराहे यहां से अंडरपास तक। फिर दादी का फाटक पुलिया रेलवे लाइन तक। पश्चिम में कमानी फैक्ट्री दीवार के पीछे का हिस्सा लेते हुए सालासर वाटिका दालमिल तक फिर यहां से नांगल पुलिया तक पूरा क्षेत्र इस वार्ड में कवर होंगे। 

वार्ड-9 

परसरामपुरिया प्रॉपर्टी सीकर रोड से चौमूं की ओर उत्तर में 2 नं. स्टैण्ड तक। बाईं ओर पश्चिम में लाल डिब्बा चौराहे तक पूर्व का क्षेत्र। चौराहे से दाएं उत्तर की ओर तिराहे तक बाईं ओर राहुल टेलर तिराहे तक। यहां से बाएं सीधे मुरलीपुरा स्कीम के साथ केडिया पैलेस रोड तक। फिर यहां से बाएं दक्षिण में केडिया पैलेस चौराहे तक। बाएं भाग का क्षेत्र, केडिया पैलेस चौराहे से बाएं घूमकर सीकर रोड की ओर चलते हुए परसरामपुरिया प्रॉपट्री तक बाईं ओर का एरिया इस वार्ड में कवर होगा। 

वार्ड-10 

बैनाड़ रोड पुलिया धाकड़ साइकिल स्टोर से चलते हुए (बायां हिस्सा) भावना फ्लोर मिल। यहां से उत्तर में श्याम नगर होते हुए नेहा फैन्सी स्टोर तक। बैनाड़ रोड पर सीतावाली फाटक के आगे पश्चिम की ओर नगर निगम सीमा तक बाईं ओर नगर निगम व विधानसभा क्षेत्र विद्याधर नगर सीमा, राजस्व ग्राम नांगल जैसा बोहरा के समस्त क्षेत्र को शामिल करते हुए निवारू पुलिया तक। निवारू पुलिया से बाईपास के नीचे-नीचे चलते हुए रेलवे लाइन तक सम्पूर्ण क्षेत्र। 

वार्ड-11 

जीकेडी फैक्ट्री रिको बोरिंग रोड से 200 फीट बाइपास की ओर दरबार स्कूल के सामने जयपुर डेयरी 5745 तक। दाएं घूमकर उत्तर में नेताजी की चक्की तक। बाएं उत्तर पूर्व में 200 फीट बाईपास तक। दाएं में उत्तर पूर्व में 200 फीट बाईपास एचटी लाइन, नांगल जैसा बोहरा रोड तक फिर दाएं दक्षिण पूर्व में ग्राम नागल जैसा बोहरा को छोड़ते हुए दाएं झोटवाड़ा ओद्योगिक क्षेत्र की सीमा, उत्तर पूर्व में रेलवे लाइन तक। दक्षिण में रेल लाइन के साथ कमानी फैक्ट्री तिराहे तक। दाएं थाने से निवारू रोड तिराहा। पश्चिम में निवारू रोड से शालीमार चौराहा। बाएं दक्षिण दिशा में जीकेडी फैक्ट्री चौराहा तक। 

वार्ड-12 

सीकर रोड परसरामपुरिया प्रापर्टी से पश्चिम केडिया पैलेस रोड। बाएं भाग का क्षेत्र लेते हुए सालासर मिष्ठान भण्डार। केडिया पैलेस रोड पर बाएं दक्षिण में एमआर स्वीट्स तक। यहां से दाएं पश्चिम में दादी का फाटक रेलवे लाइन तक। लाइन से बाएं भवानी निकेतन तक। बाएं भाग का क्षेत्र से भवानी निकेतन सीमा तक। यहां से भवानी निकेतन विवाह स्थल तक, और बाएं ओर का हिस्सा। बाएं उत्तर दिशा मंे प्रताप नगर चौराहा फिर दाएं पूर्व में पुराना मुरलीपुरा रोड लेते हुए सीकर रोड तक इसमें कवर होगा। 

वार्ड-13 

अल्का सिनेमा के सामने पूर्व में भगवान परशुराम सर्किल से विद्याधर नगर की ओर फिर दाएं मन्दिर मोड़ सर्किल तक। दाएं दक्षिण में जेपी काॅलोनी की ओर कृष्णा लेमिनेट्स के तिराहे तक। यहां से दाएं पश्चिम में जैन ट्रेडिंग को छोड़ते हुए एमजीपीएस के सामने। यहां से बाएं दक्षिण में मालरोड पर एडब्लूएचओ क्वार्ट्स चौराहे तक। दाएं पश्चिम में खण्डेलवाल टावर्स के साथ अमूल आइसक्रीम पार्लर फिर दाएं सीकर रोड पर शंकर ढाबा तक। दाएं उत्तर में अल्का सिनेमा तक दाईं ओर का क्षेत्र। 

वार्ड-14 

अमानीशाह आरपीए रोड से उत्तर पश्चिम की ओर जाने पर जेपी काॅलोनी शामिल करते हुए मन्दिर मोड़ सर्किल तक दाईं ओर का क्षेत्र। सर्किल से एसबीआई और एक्सिस बैंक एटीएम के सामने वाली रोड से उत्तर की ओर चलते हुए जयपुर डेयरी बूथ नं. 1999 तक सेक्टर 8 का क्षेत्र लेते हुए दाएं घूमकर अमानीशाह नाले तक स्वर्ण जयंती पार्क तक का क्षेत्र। दाएं घूमकर दक्षिण में अमानीशाह नाला होते हुए विद्याधर नगर विद्यानसभा की सीमा तक के क्षेत्र को शामिल करते हुए आरपीए रोड तक दाईं ओर का एरिया तक कवर होगा। 

वार्ड-15 

चौमूं पुलिया पर राव शेखाजी सर्किल से सीकर रोड पर उत्तर में दाएं भाग का। शंकर ढाबा तक फिर यहां से दाएं पूर्व में विद्याधर नगर की ओर श्री बालाजी फर्नीचर वर्क तक। बाएं पूर्व में दाईं ओर का क्षेत्र माल रोड उत्तर में बियानी काॅलेज तक पूर्व का क्षेत्र। बियानी से दाएं पूर्व की ओर आरपीए रोड कृष्णा लेमीनेट्स के सामने दाएं तरफ का क्षेत्र। तिराहे से अमानीशाह नाले के उपर से विधानसभा बाउण्ड्री अमानीशाह नाले के साथ-साथ झोटवाड़ा रोड तक दाईं ओर का क्षेत्र लेते हुए झोटवाड़ा रोड से दाईं ओर पश्चिम में राव शेखाजी सर्किल तक दाएं हिस्से का क्षेत्र। 

वार्ड-16 

झोटवाड़ा सर्किल से पूर्व में चौमूं पुलिया की तरफ झोटवाड़ा रोड पर पानीपेच तिराहे तक। दाएं क्षेत्र पानीपेच तिराहे से दाएं दक्षिण में रेलवे स्टेशन से साथ जंक्शन तक दायां भाग। जयपुर जंक्शन से यूटर्न रेलवे लाइन के साथ पश्चिम में चलते हुए दाएं भाग का क्षेत्र लेते हुए अमानीशाह नाला और सैन्य क्षेत्र से होकर खातीपुरा रोड पुलिया तक रेलवे लाइन की ओर (उत्तर का क्षेत्र) पुलिया से दाईं ओर उत्तर पूर्व घूमकर झोटवाडा सर्किल तक दाएं भाग का क्षेत्र। 

वार्ड-17 

राव शेखाजी सर्किल से उत्तर में सीकर रोड पर बाएं भाग पर पुराने मुरलीपुरा रोड तक। वहां से बाएं पश्चिम में पुराने मुरलीपुरा रोड पर प्रताप नगर चौराहे तक पूर्व का क्षेत्र। प्रताप नगर चौक से बाएं दक्षिण भवानी निकेतन विवाह स्थल तक। यहां से भवानी निकेतन परिसर की सीमा के साथ पश्चिम में सीकर रेलवे लाईन तक फिर यहां से दक्षिण (बाईं तरफ) भवानी निकेतन सीमा के साथ-साथ विवेकानन्द काॅलोनी गंगा शुगर मील ट्राइटन माल व बिग्रेडियर का बंगला छोड़ते हुए बाईं ओर का पूरा इलाका। 

वार्ड-18 

मेडिकल सेन्टर कालवाड़ रोड से दक्षिण में बृजबाल मंदिर चौराहा तक बाईं ओर का क्षेत्र। चौराहे से बाएं पूर्व में खातीपुरा रोड तक उत्तर का क्षेत्र, खातीपुरा रोड से बाएं उत्तर में झोटवाडा सर्किल फिर पूर्व में भवानी निकेतन की बाउण्ड्री तक बायी ओर। भवानी निकेतन की बाउण्ड्री के साथ कमानी फैक्ट्री तिराहे तक। यहां से यूटर्न बाएं भाग का क्षेत्र थाने के सामने निवारू रोड तक। फिर दाएं शारदा फैक्ट्री तिराहे तक दक्षिण का क्षेत्र। यहां से पूर्व में पंचायत समिति तक। कालवाड़ रोड से घूमकर मेडिकल सेन्टर तक दक्षिण। 

वार्ड-19 

कालवाड़ रोड पंचायत समिति के सामने वाले रास्ते के काॅर्नर से पश्चिम की ओर कालवाड रोड पर चलते हुए बोरिंग रोड चौराहे तक। दाएं घूमकर उत्तर में बोरिंग रोड पर शालीमार चौराहा निवारू रोड, शालीमार चौराहे से दाएं पूर्व में निवारू रोड, पर झोटवाडा थाने की ओर चलते हुए शारदा फैक्ट्री तिराहे तक फिर यहां से दक्षिण में कालवाड रोड पंचायत समिति के सामने तक का क्षेत्र। 

वार्ड-20 

कालवाड़ रोड पर बोरिंग रोड चौराहे से पश्चिम 200 फीट बाईपास तक दाएं उत्तर में दिल्ली बाईपास के अन्दर का क्षेत्र निवारू रोड तक। यहां से दाएं पूर्व में थाने की ओर दायां क्षेत्र लेते हुए नेताजी की चक्की तक नेताजी की सामने वाली रोड पर दाएं जयपुर डेयरी 5745 के सामने तक दाएं। यहां से बाएं दरबार स्कूल की तरफ का क्षेत्र शामिल करते हुए जीकेडी तक। फिर दक्षिण में बोरिंग रोड पर कालवाड़ रोड बोरिंग चौराहे तक। 

वार्ड-21 

दिल्ली बाइपास पुलिया से दाये भाग का क्षेत्र लेते हुए पूर्व में कांटा चौराहे तक, कांटा चौराहे से दाईं ओर घूमकर पश्चिम भाग का क्षेत्र लेते हुए सीधे दक्षिण दिशा में फुलेरा जयपुर रेलवे लाइन तक फिर रेलवे लाइन से दाईं ओर घूमकर पश्चिम में लाइन के सहारे-सहारे दिल्ली बाईपास रोड, दाईं ओर घूमकर उत्तर में और दिल्ली बायपास के अन्दर का क्षेत्र लेते हुए कालवाड़ रोड तक। 

वार्ड-22 

कांटा चौराहा, कालवाड़ रोड से शुरू होकर दक्षिण में चलते हुए बाएं भाग (पूर्व) का क्षेत्र लेते हुए फुलेरा रेलवे लाइन तक। बाईं ओर पूर्व में खातीपुरा पुलिया तक उत्तर में खातीपुरा पुलिया के नीचे से उत्तर में खातीपुरा रोड पर ओमशिव रबड़ी भण्डार तक फिर बाईं ओर घूमकर पश्चिम की ओर चलते हुए ब्रजबाल मंदिर स्कूल तक। दक्षिण चौराहा से दाईं ओर उत्तर की तरफ मेडिकल सेन्टर तक बाईं तरफ का क्षेत्र मेडिकल सेन्टर से पश्चिम की ओर चलते हुए कांटा चौराहा तक दक्षिण का क्षेत्र। 

वार्ड-23 

पांच्यावाला पुलिया सिरसी रोड से पेट्रोल पम्प से पूर्व की ओर चलते हुए बाएं भाग का क्षेत्र खातीपुरा तिराहे से बाईं ओर घूमकर उत्तर की तरफ चलते हुए खातीपुरा पुलिया के नीचे रेलवे लाइन तक बाएं, यहां के पश्चिम की तरफ रेलवे लाईन के सहारे सहारे चलते हुए बाएं भाग का क्षेत्र खिरणी फाटक पुलिया तक वहां से बाएं घूमते हुए दक्षिण में दिल्ली बायपास रोड के अन्दर का क्षेत्र पांच्यावाला पुलिया तक। 


झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र 




वार्ड-24 

कालवाड़ रोड पर रावण गेट के कोने से उत्तर की ओर से पश्चिमी हिस्से को लेते हुए बालाजी मंदिर तक। बालाजी मंदिर से सैनी मार्ग पर पूर्व से उत्तरी हिस्से को लेते हुए शेखावत मार्ग तक। शेखावत मार्ग से उत्तर में पश्चिमी हिस्से को शामिल करते हुए निवारू रोड अण्डर पास से उत्तर खिलानियों की ढाणी तक। यहां से पश्चिम निगम सीमा की ओर हरनाथ पुरा ग्राम से पश्चिम फिर दक्षिणी भाग को लेते हुए हरनाथ पुरा ग्राम राजस्व सीमा से हरनाथ पुरा गांव की राजस्व सीमा तक। पूर्वी हिस्से को शामिल करते हुए निवारू लिंक रोड से दक्षिण में निगम सीमा को शामिल करते हुए कालवाड़ रोड तक फिर पूर्व-उत्तरी भाग में शेखावत मार्ग के कोने तक।

वार्ड-25 

जयपुर रेलवे लाइन 200 फीट बाईपास दिल्ली हाईवे एक्सप्रेस के कोने से उत्तर-पश्चिमी भाग लेते हुए उत्तर में कालवाड़ रोड से आगे हरनाथ पुरा निवारू रोड अण्डरपास तक। फिर निवारू रोड 200 फीट अण्डरपास से पश्चिम में शेखावत मार्ग से दक्षिण-पूर्वी भाग लेते हुए सैनी मार्ग तक। पश्चिम-दक्षिण हिस्से को लेते हुए बालाजी मंदिर तक। फिर बालाजी मंदिर से दक्षिण-पूर्वी हिस्से के साथ बजरंग द्वार चौराहे तक और दक्षिण-पूर्वी हिस्सा लेते हुए कालवाड़ रोड पर रावण गेट तक। रावण गेट के कोने से पश्चिम में कालवाड़ रोड पावर हाउस के पश्चिम कालवाड़ रोड पर सालासर मिष्ठान भण्डार गोविन्दपुरा राजस्व ग्राम सीमा पीथावास गोकुल पुरा से कनकपुरा रेलवे फाटक को पूर्वी भाग व उत्तरी भाग लेते हुए कनक पुरा फाटक से रेलवे ट्रैक के साथ-साथ पूर्व में उत्तरी भाग लेते हुए दिल्ली हाईवे एक्सप्रेस पर रेलवे अण्डरपास तक।

वार्ड-26 

सिरसी रोड और दिल्ली हाईवे एक्सप्रेस अण्डरपास से पश्चिम में बेगस जाने वाली सिरसी रोड के पश्चिम फिर उत्तरी भाग शामिल करते हुए बिन्दायका की निगम सीमा तक। निगम सीमा से उत्तर पूर्वी भाग को शामिल करते हुए उत्तर दिशा दाईं ओर रोड से जयपुर अजमेर रेलवे लाइन की ओर उत्तर-पूर्व दिशा की ओर नगर निगम सीमा तक रेलवे ट्रैक आगे सिवार ग्राम को सम्मलित करते हुए विजयपुरा, किशोरपुरा, नानूसर व जयपुरियावास को सम्मलित करते हुए पूर्व-दक्षिणी फिर पूर्वी हिस्से को लेते हुए मार्बल मण्डी चौराहे गोकुलपुरा रोड तक। यहां से दक्षिण-पश्चिमी भाग को लेते हुए कनकपुरा रेलवे फाटक तक कनकपुरा रेलवे फाटक से पूर्व की ओर रेलवे ट्रैक के सहारे-सहारे खिरणी फाटक अण्डर पास तक खिरणी अण्डर पास से दक्षिण की ओर चलते पश्चिम भाग लेते हुए सिरसी रोड पर दिल्ली एक्सप्रेस वे अण्डरपास तक।

वार्ड-27 

दिल्ली हाइवे एक्सप्रेस गांधी पथ अण्डरपास से पश्चिम की ओर गांधी पथ लालरपुरा रोड पर उत्तरी भाग को शामिल करते हुए ग्राम राजस्व सिरसी और बिन्दायका राजस्व ग्राम तक। फिर निगम सीमा के साथ-साथ उत्तर-पूर्वी भाग शामिल करते हुए (बिन्दायका, सिरसी, कनकपुरा) राजस्व ग्राम, सिरसी बेगस रोड तक, सिरसी बेगस रोड से पूर्व की ओर चलते हुए, दक्षिण भाग को शामिल करते हुए, सिरसी रोड पर काली माता रोड के मोड़ तक। सिरसी रोड पर काली माता मोड़ से दक्षिण की ओर चलते हुए पश्चिमी भाग को शामिल करते हुए, बजरी मण्डी रोड पर कालीमाता मन्दिर तक, कालीमाता बजरी मण्डी रोड पर पूर्व की ओर चलते हुए दक्षिण भाग को शामिल करते हुए, एचटी लाइन तक, एचटी लाइन से दक्षिण दिशा में चलते हुए पश्चिमी हिस्से को सम्मलित करते हुए, करणी पैलेस रोड तक। करणी पैलेस रोड पर पूर्व दिशा में चलते हुए दक्षिणी हिस्से को सम्मलित करते हुए दिल्ली हाईवे एक्सप्रेस अण्डर पास तक, दिल्ली हाइवे एक्सप्रेस अण्डर पास से दक्षिण की ओर चलते हुए पश्चिमी भाग को शामिल करते हुए गांधी पथ अण्डर पास तक।

वार्ड-28 

सिरसी रोड दिल्ली एक्सप्रेस हाइवे के अण्डर पास से दक्षिण-पष्चिम भाग शामिल करते हुए करणी पैलेस रोड तक फिर करणी पैलेस अण्डर पास दिल्ली हाइवे एक्सप्रेस से पश्चिम में करणी पैलेस रोड स्थित एचटी लाइन तक। यहां से एचटी लाइन से उत्तर-पूर्वी हिस्से को सम्मलित करते हुए बजरी मण्डी रोड तक फिर बजरी मण्डी रोड पर पश्चिम-उत्तरी भाग को शामिल करते हुए, कालीमाता मोड़ तक। यहां से उत्तर में पूर्वी भाग लेते हुए ग्राम मीनावाला की राजस्व सीमा तक। मीनावाला के पश्चिम तरफ सिरसी रोड तक सिरसी रोड से पूर्व की ओर चलते हुए दक्षिण भाग को शामिल करते हुए दिल्ली हाईवे एक्सप्रेस अण्डर पास तक।

वार्ड-29 

दिल्ली हाईवे एक्सप्रेस गांधीपथ अण्डर पास एचटी लाइन रोड पर दक्षिण-पश्चिम, धावास ग्राम छोड़ते जगदम्बा नगर डी सड़क तक। यहां से पश्चिम मंे उत्तर धावास जगदम्बा नगर डी तिराहे तक। श्रीरामपुरा गांव की पूर्वी सीमा के साथ-साथ दक्षिण-पश्चिमी भाग लेते हुए अजमेर रोड पर धावास रोड तक। यहां से कमला नेहरू की पुलिया से पहले श्रीरामपुरा की दक्षिणी सीमा से निगम सीमा तक। मुकुन्दपुरा से उत्तर-पूर्वी भाग लेते हुए महाराजपुरा तक फिर पूर्व-दक्षिणी भाग लेते हुए गिरधारीपुरा लालरपुरा रोड होते हुए 200 फीट गांधी पथ अण्डर पास एचटी लाइन तक।

वार्ड-30 

दिल्ली एक्सप्रेस हाईवे 200 फीट अजमेर दिल्ली पास गांधी पथ अंडरपास से दक्षिण दिशा की ओर चलते हुये पश्चिमी भाग को शामिल करते हुए अजमेर रोड 200 फीट मुख्य चौराहा तक का एरिया शामिल किया गया है। फिर यहां से मुख्य चौराहे से पश्चिम दिशा की ओर चलते हुए अजमेर रोड पर उत्तरी हिस्से के क्षेत्र को शामिल को सम्मलित करते हुए गिरधारीपुरा और धावास रोड तक का इलाका शामिल किया गया है। साथ ही धावास और गिरधारीपुरा रोड पर उत्तर दिशा की तरफ चलते हुए पूर्वी भाग शामिल करते हुए जगदम्बा नगर डी तिराहे तक। यहां से जगदम्बा नगर-डी, तिराहे से पूर्व की ओर चलते हुए दक्षिण हिस्से में कुछ एरिया को शामिल करते हुए हबाईटेंशन लाइन के नीचे तक (गांधी पथ अंडर पास रोड तक जाने वाली हाईटेंशन लाईन) एचटी लाइन के नीचे से उत्तर दिशा की तरफ चलते हुए गांधी पथ तक पूर्वी हिस्से के कुछ एरिया को शामिल करते हुए गांधी पथ पर पूर्व की ओर चलते हुए गांधी पथ अंडर पास तक के क्षेत्र को पुनर्सीमांकन में शामिल किया गया है।

वार्ड-31 

कमला देवी बुधिया स्कूल 200 फीट मुख्य चैराहे से पूर्व दिशा की तरफ चलते हुए दक्षिण हिस्से को सम्मिलित करते हुए किंग्स रोड तिराहे तक। किंग्स रोड तिराहे से दक्षिण दिशा में चलते हुए पश्चिमी हिस्से को शमिल करते हुए गोपालपुरा किंग्स रोड चौराहे तक। गोपालपुरा किंग्स रोड़ चैराहे से गोपालपुरा बायपास रोड पर पश्चिम में चलते हुए उत्तरी हिस्से को सम्मिलित करते हुए, अजमेर रोड कमला नेहरू पुलिया तक। अजमेर रोड कमला नेहरू पुलिया से अजमेर रोड़ पर पूर्व दिशा में चलते हुए दक्षिण हिस्से को सम्मिलित करते हुए अजमेर रोड कमला देवी बुधिया स्कूल 200 फीट मुख्य चौराहे तक।

वार्ड-32 

कमला देवी बुधिया स्कूल 200 फीट अजमेर रोड चैराहे से अजमेर रोड पर पूर्व दिषा की ओर चलते हुए उत्तरी भाग का सम्मलित करते हुए पुरानी चुंगी से आगे अजमेर रोड पर द्रव्यवत्ती नदी के पष्चिमी किनारे तक द्रव्यवत्ती नदी अजमेर रोड के किनारे से उत्तर दिषा की ओर चलते हुए पश्चिमी तरफ सैन्य क्षेत्र को शामिल करते हुए खातीपुरा रोड पर द्रव्यवती पुलिया तक खातीपुरा रोड पर द्रव्यवती नदी पुलिया से खातीपुरा रोड पर पश्चिम की तरफ चलते हुए दक्षिण तरफ सैन्य क्षेत्र को शामिल करते हुए खातीपुरा रोड कल्याण जी की चौकी तक, खातीपुरा कल्याण जी की चौकी से दक्षिण में क्वीन्स रोड चलते हुए पूर्वी भाग को सम्मलित करते हुए प्रिन्स रोड के कोने तक, प्रिन्स रोड से हाॅटल पोरटिका सरोवर से आगे चैराहे से पश्चिम दिशा की तरफ चलते हुए दक्षिणी भाग को शामिल करते हुए सारथी मार्ग 200 फीट बाइपास के अण्डर पास तक सारथी मार्ग 200 फीट अण्डर पास से दक्षिण में चलते हुए पूर्वी भाग को सम्मलित करते हुए 200 फीट बाइपास व अजमेर रोड के चैराहे पर कमला देवी बुधिया स्कूल तक।

वार्ड-33 

बाईपास रोड से सारथी मार्ग पूर्व की चलते हुए एचटी लाइनों प्रिंस रोड चलते हुए प्रिंस रोड तक, प्रिंस रोड से उत्तर की ओर चलते हुए गांधी पथ पर क्वीन्स रोड तक क्वीन्स रोड से उत्तर की तरफ चलते हुए पष्चिमी हिस्से को शामिल करते हुए विजय द्वार गांधी पथ तक विजय द्वारा गांधी पथ से पश्चिम की ओर चलते हुए भरत अपार्टमेंन्ट तक, भरत अपार्टमेंन्ट से दक्षिण की ओर चलते हुए (पुर्वी हिस्से को सम्मलित करते हुए) अक्षरधाम चैराहे से पष्चिम की ओर चलते हुए अजमेर बाईपास तक (दक्षिणी हिस्से को सम्मिलित करते हुए) बाइपास से दक्षिण की तरफ चलते हुए सारथी मार्ग तक।

वार्ड-34 

अजमेर बाईपास अण्डर सिरसी रोड के पूर्व गौतम मार्ग के मिलान से दक्षिण चलते हुए वैशाली सर्किल से सीधे दक्षिण चलते हुए आम्रपाली सर्किल तक। आम्रपाली सर्किल से पष्चिमी नर्सरी सर्किल तक, नर्सरी सर्किल से दक्षिण गांधी पथ होते हुए ग्लोबल हाॅस्पिटल से दक्षिणी चित्रकूट मार्ग होते हुए अक्षरधाम मन्दिर चैराहे तक चैराहे से पष्चिम की तरफ चलते हुए एक्सप्रेस के बाइपास रोड तक दिल्ली हाईवे से उत्तर की ओर चलते हुए पूर्वी भाग को सम्मलित करते हुए सिरसी रोड तक।

वार्ड-35 

विजय द्वार गांधी पथ से पश्चिम दिशा में ग्लोबल हार्ट हाॅस्पिटल से उत्तर में नर्सरी सर्किल तक फिर नर्सरी सर्किल से पूर्व में आम्रपाली सर्किल तक फिर यहां से से उत्तर में वैशाली सर्किल होते हुए सिरसी रोड तक, सिरसी रोड से पूर्व चलते हुए खातीपुरा तिराहे से खातीपुरा रोड होते हुए कल्याण जी चौकी से कल्याण जी की चौकी खातीपुरा रोड तिराहे से क्वीन्स रोड पर दक्षिण-पष्चिमी में विजय द्वार तक।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें