जयपुर । जयपुर जिले में जल शक्ति अभियान के तहत आयोजित की जाने वाली गतिविधियों के बारे में जागरूकता कार्यक्रम सोमवार को बनीपार्क स्थित राजकीय महारानी बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में जिला कलक्टर जगरूप सिंह यादव, जिला प्रमुख मूलचंद मीना एवं जिला परिषद की सीईओ डॉ. भारती दीक्षित ने स्कूली छात्रओं की रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। यह रैली विद्यालय से आरम्भ होकर मिनी सचिवालय एवं कलेक्ट्रेट होती हुई जिला परिषद कार्यालय पहुंची।
रैली में छात्रओं ने जल शक्ति अभियान से संबंधित नारे लगाते हुये इसके बारे में लोेगों को जागरूक किया। इस अवसर पर जिला कलक्टर, जिला प्रमुख एवं सीईओ ने जल संरक्षण, पर्यावरण संरक्षण, वृक्षारोपण एवं वर्षा जल संग्रहण के महत्व पर प्रकाश डाला। सहायक अभियन्ता पीताम्बर आडवाणी ने वाटर शैड प्रबंध एवं पारम्परिक जल स्रोतों के जीर्णोद्धार के बारे में छात्राओं को जानकारी दी। विद्यालय की प्रधानाचार्य ने जल शक्ति अभियान का पूर्ण प्रचार प्रसार करने का भरोसा दिलाया।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें