कमल संदेश बाईक महारैली निकाली गई, जिसमें संदेश देने की बजाय कानून के नियमों का खुलेआम उल्लंधन किया गया, बाईक सवार तक ने हेलमेट नहीं लगाया हुआ था और उसके पीछे बैठी सवारी भी बिना हेलमेट थी, और यह सब पूर्व मंत्रियों व विधायकों की मौजूदगी में हुआ।
जयपुर ।जगजाहिर ब्यूरो। भारतीय जनता पार्टी जयपुर शहर की तरफ से शनिवार को शहर के सभी विधानसभा क्षेत्रों के कार्यकर्ताओं द्वारा प्रमुख मार्गो पर कमल संदेश बाईक महारैली निकाली गई, जिसमें संदेश देने की बजाय कानून के नियमों का खुलेआम उल्लंधन किया गया, बाईक सवार तक ने हेलमेट नहीं लगाया हुआ था और उसके पीछे बैठी सवारी भी बिना हेलमेट थी, और यह सब पूर्व मंत्रियों व विधायकों की मौजूदगी में हुआ।
केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावडेकर ने मीडिया को बताया कि यह रैली लोकसभा चुनाव जीतने के लिये रेस की तैयारी है, तो क्या कानून को धता बताकर लोकसभा चुनाव जीते जायेंगे। इससे जाहिर होता है कि लोकसभा चुनाव जीतने के लिये केन्द्रीय मंत्रियों ने अभी से कानून तोडना शुरू कर दिया है।
सिविल लाइन्स विधानसभा क्षेत्र की वाहन रैली गुर्जर की थडी से लोकसभा चुनाव के प्रदेश प्रभारी एवं केन्द्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरूण चतुर्वेदी के नेतृत्व में निकाली गई। यह रैली गुर्जर की थडी से काँवटिया सर्किल, शास्त्री नगर होते हुए विभिन्न प्रमुख मार्गो से गुजरी ।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें