रविवार, 31 मार्च 2019

अमित शाह हुये माला माल

अमित शाह की संपत्ति सात साल में तिगुनी हुई  
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने शनिवार को गुजरात की गांधीनगर लोकसभा सीट से नामांकन भरा। नामांकन में दी गई जानकारी के मुताबिक पिछले सात सालों में उनकी संपत्ति में तीन गुना इज़ाफ़ा हुआ है।

अपने हलफ़नामे में अमित शाह ने बताया कि उनकी और उनकी पत्नी की चल-अचल संपत्ति 38.81 करोड़ है जो साल 2012 में 11.79 करोड़ थी।

इसमें 23.45 करोड़ की संपत्ति उन्हें अपने परिवार से विरासत में मिली है।

अमित शाह और उनकी पत्नी के बचत खाते में 27.80 लाख रुपये हैं, इसके अलावा दंपत्ति के पास कुल मिलाकर 9.80 लाख रुपये का फिक्स्ड डिपॉज़िट है।

दंपत्ति के नामांकन में इनकम टैक्स रिटर्न का जो ब्योरा दिया गया है उसके मुताबिक इनकी सालाना आय 2.84 करोड़ रुपये है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें