शनिवार, 9 मार्च 2019

भगौड़े नीरव मोदी को लंदन में देखकर कांग्रेसी बहुत खुश - प्रकाश जावड़ेकर

जयपुर । केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने आरोप लगाया है कि भगौड़े नीरव मोदी को लंदन में देखकर कांग्रेस के नेता काफी खुश है।
प्रदेश भाजपा मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत में जावड़ेकर ने कहा कि चाहे विजय माल्या हो या नीरव मोदी और मेहुल चौकसी। इन सभी को पूर्ववर्ती यूपीए सरकार के दौरान बेहिसाब कर्जा मिला था। लेकिन जैसे ही मोदी सरकार केंद्र में सत्ता में आई, यह कार्रवाई होने के डर से यह सभी देश छोड़कर भाग गए। 

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की तरफ से यह चेतावनी है कि देश को लूटकर भागने वालों को एक-एक करके केंद्र सरकार भारत लेकर आयेगी। लेकिन यहां तो देश में उलट स्थिति हो रही है, उल्टा चोर चौकीदार को डांटे। कांग्रेस सरकार के वक्त यह भगौड़े भागते नहीं थे, देश में घूमते रहते थे। लेकिन अब मोदी सरकार ईडी के जरिये और कानून के जरिये इन भगौड़ों की संपत्ति को जब्त कर रही है।
जावड़ेकर ने कहा कि देश को लूटने वाले इन भगौड़ों को मोदी सरकार ढूँढ़-ढूँढ़ कर देश में वापस लाकर न्यायालय के समक्ष पेश कर रही है। इनमें मिशेल मामा, राजीव सक्सैना और दीपक तलवार को न्यायालय के समक्ष पेश किया जा चुका है। भगौड़े अपराधियों को पकड़ने के लिए मोदी सरकार ने एक कानून बनाया हैं। इस कानून के तहत भगौड़ों की सहायता करने वालों के खिलाफ भी कार्यवाही का प्रावधान है।

उन्होंने कहा कि पीएनबी घोटाले के खुलासे के एक दिन के भीतर ही ईडी 11,400 करोड़ रूपए के घोटाले की आधी रकम लगभग 5100 करोड़ रूपये की सम्पत्ति जब्त करने में सफल रहा है। ईडी ने घोटाले का पता चलने के एक सप्ताह में ही नीरव मोदी से जुड़े 35 और ठिकानों पर कार्रवाई की, जिसमें 549 करोड़ रूपये की रकम जब्त की गई। जनवरी में ईडी ने थाईलैण्ड में नीरव मोदी की 13.14 करोड़ की सम्पŸिा सील कर दी है। ईडी ने प्रिवेंशन आॅफ मनी लाॅन्ड्रिंग (पीएलएलए) कोर्ट में नीरव के खिलाफ आर्थिक भगौड़ा अपराधी कानून-2018 के तहत भगौड़ा घोषित करने की अर्जी लगा रखी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें