जयपुर । लोकसभा चुनाव के नजदीक आने से चुनावी हलचल तेज हो गई है। बीजेपी अपने बागी नेताओं को मनाने में जुटी है। शनिवार को पार्टी के पूर्व कोषाध्यक्ष और प्रवक्ता रहे सुनील भार्गव को घर वापसी कराई गई। राजस्थान के प्रभारी प्रकाश जावड़ेकर ने सुनील भार्गव को बीजेपी के दुपट्टा पहनाकर भाजपा की संस्था ग्रहण कराई।
गौरतलब है कि सुनील भार्गव 5 साल पहले भाजपा को छोड़कर लाल मीणा की बनाई गई पार्टी में चले गए थे। जिसके बाद भाजपा ने उन्हें पार्टी से निकाल दिया था। वहीं मीडिया से मुखातिब होते हुए सुनील भार्गव ने कहा कि ये घर वापसी नहीं है बल्कि उन्हें पुनर्जन्म मिला है।
शीर्ष नेताओं को धन्यवाद देते हुए उन्होंने कहा कि वे शुरू से ही राष्ट्रवादी विचारधारा के रहे हैं और पार्टी की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि घर वापसी सही शब्द नहीं है। वास्तव में उन्हे पुनर्जन्म मिला है।
सुनील भार्गव मूल रूप से एबीवीपी पृष्ठभूमि से जुड़े हुए हैं। इस मौके पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदनलाल सैनी भी मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें