शनिवार, 30 मार्च 2019

पता नहीं कश्मीर के लोग तिरंगे के बजाय कौन सा झंडा उठा लेंगे

महबूबा का विवादित बयान, 370 को छेड़ा तो भारत से रिश्ता खत्म समझो ,अनुच्छेद 35ए के साथ अनुच्छेद 370 के मुद्दे पर हमला किया गया तो उन्हें   पता नहीं कश्मीर के लोग तिरंगे के बजाय कौन सा झंडा उठा लेंगे।
जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने अनुच्छेद 370 को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अगर अनुच्छेद 370 को खत्म किया गया तो जम्मू कश्मीर से भारत का रिश्ता खत्म हो जाएगा। बता दें कि अनुच्छेद 370 जम्मू-कश्मीर राज्य को विशेष दर्जा प्रदान करता है। 

पीडीपी प्रमुख ने आगे कहा कि अगर अनुच्छेद 370 को खत्म किया जाता है तो मुस्लिम बहुल राज्य भारत का हिस्सा बनना पसंद नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि यदि आप उस पुल (अनुच्छेद 370) को तोड़ते हैं। तो आपको भारत-जम्मू और कश्मीर के बीच संबंधों को फिर से संगठित करना होगा, जिसमें कई शर्तें होंगी। क्या मुस्लिम बहुल राज्य, आपके साथ रहना चाहेगा? अगर आप अनुच्छेद 370 को खत्म करते हैं तो जम्मू कश्मीर से आपका रिश्ता खत्म हो जाएगा। 

बता दें कि महबूबा मुफ्ती समय-समय पर संविधान के अनुच्छेद 35ए के साथ अनुच्छेद 370 के मुद्दे पर बयान देती रहती हैं। हाल ही में पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा था कि अनुच्छेद 35ए पर हमला किया गया तो उन्हें नहीं पता कि कश्मीर के लोग तिरंगे के बजाय कौन सा झंडा उठा लेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें