शनिवार, 23 मार्च 2019

भाजपा में कई नेताओं को राज्यसभा का वादा

भाजपा कई बड़े नेताओं को टिकट काट रही है और उनको राज्यसभा में भेजने का वादा कर रही है। बिहार में लोक जनशक्ति पार्टी को भाजपा ने सात की बजाय इस बार छह सीट दी और रामविलास पासवान को राज्यसभा में भेजने का वादा किया। इसलिए वे चुनाव नहीं लड़ रहे हैं और कहा जा रहा है कि भाजपा उनको असम से राज्यसभा में भेजेगी। भाजपा के राज्यसभा सांसद रविशंकर प्रसाद पटना साहिब सीट से चुनाव लड़ेंगे। अगर वे जीत जाते हैं तो उनकी खाली हुई सीट से कोई नया नेता राज्यसभा में जाएगा। भाजपा के जितने नेताओं की टिकट कटी है या जिनको टिकट नहीं मिल पाई है उनमें से कई नेताओं को इस सीट का वादा किया गया है।

इसी तरह गांधीनगर सीट से अमित शाह के जीतने के बाद उनकी राज्यसभा की सीट खाली होगी। कहा जा रहा है कि यह सीट लालकृष्ण आडवाणी को मिल सकती है, जिनकी लोकसभा सीट अमित शाह को दी गई है। अगर मुरली मनोहर जोशी को कानपुर सीट से टिकट नहीं मिलती है तो उनको भी राज्यसभा में भेजा जा सकता है। पर उनको अगले साल तक इंतजार करना पड़ सकता है। वैसे भाजपा के कई राज्यसभा सांसद लोकसभा की टिकट चाहते हैं। अगर उनमें से कुछ जीतते हैं तो उनकी सीटें खाली होंगी। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें