लोकसभा चुनाव 2019 के लिए चुनाव आयोग ने तारीखों का एलान कर दिया है। साथ ही इस बार चुनावी प्रक्रिया को ज्यादा बेहतर बनाते हुए आम मतदाताओं के लिए हेल्पलाइन नंबर की भी शुरुआत की है।
जयपुर । लोकसभा चुनाव 2019 की तारीखों का एलान होने के साथ ही देशभर में चुनावी रणभेरी बज चुकी है। चुनाव आयोग के इस बार 7 चरणों में 543 लोकसभा सीटों को लेकर होने वाले चुनाव के लिए कई खास तैयारियां की है। जिसके तहत मतदाताओं के लिए '1950 वोटर हेल्पलाइन नंबर' जारी किया है। मतदाताओं की किसी भी जानकारी और शिकायतों के निस्तारण के मामले में ये हेल्पलाइन लाइन नंबर महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
निर्वाचन आयोग की ओर से मतदाता सूची पुनर्निक्षण को लेकर जारी इस हेल्पलाइन नंबर के जरिए मतादाता अपनी किसी भी समस्याओं का निराकरण करा सकेंगे। आयोग ने 1950 हेल्पलाइन नंबर के जरिए मतदाताओं को जानकारी देने के साथ ही मतदान और पहचान पत्र को लेकर होने वाली किसी भी परेशानी के निराकरण की व्यवस्था की है। आयोग के मुताबिक इस हेल्पलाइन नंबर के जरिए मतादाता सूची में संबंधित का नाम है या नहीं इसके बारे में जानकारी ले सकते हैँ। साथ ही मतदाता सूची में नाम जुड़वाने, हटाने या किसी प्रकार के सुधार संबंधी जानकारी भी हासिल की जा सकती है। अधिकारियों ने बताया कि हेल्पलाइन नंबर के जरिए मतदाता अपने मतदान केंद्र के साथ ही विधानसभा क्षेत्र आदि से संबंधित जानकारी भी हासिल कर सकेंगे।
हेल्पलाइन नंबर के जरिए जानकारी हासिल करने के लिए मतदाता को वोटर आईडी कार्ड पर दर्ज एपिक नंबर बताना होगा। जानकारी के मुताबिक 1950 हेल्पलाइन नंबर पर फोन और एसएमएस के जरिए जानकारी हासिल की जा सकती है। इस नंबर पर किए गए कॉल और एसएमस के लिए कोई चार्ज भी नहीं देना होगा। अधिकारियों ने बताया कि आमजन की सहायता के लिए हर जिलो में चार लोगों का स्टाफ लगाया गया है। मतदाता बूथ लेवल अफसर और बीएलओ सुपरवाइजर के बारे में भी पूछ सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक आयोग की चुनावी प्रक्रिया को लेकर उठने वाले सवालों को देखते हुए इस व्यवस्था को और ज्यादा पारदर्शी और बेहतर बनाने के लिए आयोग ने हेल्पलाइन नंबर की शुरुआत की है।
ऐसे कर सकते हैं एसएमएस
चुनाव आयोग के इस हेल्पलाइन नंबर एसएमएस के जरिए कोई भी जानकारी हासिल करने के लिए सबसे पहले कैपिटल में ईसीआई टाइप करना होगा। इसके बाद मतदाता पहचान पत्र पर दर्ज एपिक नंबर को लिखना होगा। बाद में स्पेस देकर अपनी शिकायक को दर्ज करके एसएमएस भेज सकते हैं। इंगलिश में मैसेज लिखने के लिए पहले 0 और दूसरी भाषाओं में मैसेज लिखने के लिए 1 लगाना होगा।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें