जयपुर । कमलादेवी सुंदर देवी रांका, रांका पब्लिक चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित एवं समग्र विकास हेतु सहभागिता के तहत राजकीय बालिका आवासीय विद्यालय एवं राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय रामनगरिया जगतपुरा जयपुर में राष्ट्रपति महात्मा गांधी की 38 वीं मूर्ति का अनावरण किया गया ।
मुख्य अतिथि गांधीवादी विचारक डॉक्टर एस एन सुब्बाराव, पद्म विभूषण डी आर मेहता, पूर्व न्यायाधिपति राजस्थान उच्च न्यायालय विनोद शंकर दवे, उपाध्यक्ष अक्षय पात्र फाउंडेशन अनंता शेषा दासा, गांधीवादी चिंतक श्याम सुंदर बिस्सा के कर कमलों द्वारा किया गया।
आज के युग में गांधीजी के प्रतिपादित सिद्धांत की आवश्यकता पर डॉ एस एन सुब्बाराव ने बल दिया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने नाटकभी प्रस्तुत किया जिसमें गांधी जी के सिद्धांतों की आज के समय में बहुत आवश्यकता है इसको प्रतिपादित किया । अंत में संस्था के अध्यक्ष डॉ एन एम रांका ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें