शनिवार, 30 मार्च 2019

रामचरण बोहरा ने जयपुर शहर के लिए क्या किया है: कांग्रेस प्रत्याशी ज्योति

जयपुर में घमासान  बोहरा को खुली चुनौती वे एक मंच पर आएं और जनता को बताएं कि क्या काम किया है। साथ ही मैं भी बताती हूं मैं शहर के लिए क्या करती रही हूं। 
जयपुर । लोकसभा चुनाव के मैदान में तेज हो रही राजनीतिक हलचलों के बीच बयानों के तीर भी जमकर चल रहे हैं। राज्य की हॉट सीट जयपुर शहर से टिकट मिलने के बाद सियासी ताल ठोकते हुए कांग्रेस प्रत्याशी ज्योति खंडेलवाल ने रामचरण बोहरा पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि रामचरण बोहरा ने जयपुर शहर के लिए क्या किया है, यह बताएं। वे चुनाव में पीएम मोदी के नाम पर वोट मांग रहे है। 

जिससे उनका फेलियर साफ पता चलता है। टिकट मिलने के बाद जयपुर पहुंचने के बाद ज्योति खंडेलवाल ने कहा कि रामचरण बोहरा बताएं कि जयपुर शहर के सुधार और विकास के लिए क्या काम कराए हैं। उन्होंने चुनौती देते हुए कहा कि वे एक मंच पर आएं और जनता को बताएं कि क्या काम किया है। साथ ही मैं भी बताती हूं मैं शहर के लिए क्या करती रही हूं। उन्होंने कहा कि बोहरा पीएम का नाम लेकर अपने फेलियर और गलतियों को छिपा नहीं सकते हैं। उन्होंने इस दौरान यह भी कहा कि भाजपा प्रत्याशी बोहरा ने 2014 में काफी बड़े अंतर से जीत हासिल की थी। जीत के इस अंतर को पार पाना मेरे लिए काफी बड़ी चुनौती है। लेकिन, इस जीत के बाद भी बोहरा के पास कोई उपलब्धि नहीं है। 

 भाजपा की ओर से इस सीट पर मौजूदा सांसद बोहरा को फिर से मैदान में उतारा गया है। जबकि, कांग्रेस ने वैश्य कार्ड के रूप में ज्योति खंडेलवाल को चुनाव मैदान में उतारते हुए बड़ा दांव खेल दिया है। जानकारों का कहना है कि कांग्रेस के इस दांव के बाद अब इस सीट पर जातिगत समीकरण उलझना लगभग तय हो चुका है। दरअसल, भाजपा के गढ़ रहे जयपुर में विधानसभा चुनाव के दौरान सेंध लगाने के बाद अब कांग्रेस इस सीट पर कब्जा करने लिए रणनीति बना रही है। जबकि, भाजपा इस सीट पर फिर से जीत दर्ज करते हुए अपनी किलेबंदी को दोबारा मजबूत करना चाहती है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें