शुक्रवार, 29 मार्च 2019

जयपुर शहर में अब होगा कड़ा मुकाबला

कांग्रेस ने 'ज्योति' को लोकसभा के लिए बचाकर रखा था
जयपुर । लोकसभा चुनाव को लेकर तेज होती राजनीतिक हलचल के बीच कांग्रेस ने राज्य की हॉट सीट जयपुर शहर से पूर्व महापौर ज्योति खंडेलवाल को मैदान में उतारा है। कांग्रेस के इस दांव के साथ ही अब इस सीट पर भाजपा और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर होना तय हो गया है। भाजपा के गढ़ जयपुर में विधानसभा चुनाव के दौरान 8 में से 5 सीटों पर जीत दर्ज करते हुए कांग्रेस पहले ही सेंध लगा चुकी है। 


इसके बाद अब पार्टी की नजर यहां के लोकसभा सीट पर जीत हासिल करने को लेकर टिकी हुई है। जयपुर शहर सीट पर भाजपा ने ब्राह्मण चेहरे के तौर मौजूदा सांसद रामचरण बोहरा को टिकट देकर मैदान में उतारा है। इसके जवाब में कांग्रेस ने सभी को चौंकाते हुए पूर्व महापौर ज्योति खंडेलवार को टिकट दिया है। ज्योति को टिकट दिए जाने के बाद से इस सीट पर सियासी पारा चढ़ गया है। राजनीति के जानकारों का कहना है कि ज्योति खंडेलवाल के मैदान में आने के बाद अब सियासी मुकाबला कांटे का होना तय माना जा रहा है। 

दरअसल, जयपुर शहर सीट को ब्राह्मण और वैश्य वर्ग के मतदाताओं के प्रभाव वाली सीट माना जाता है। ऐसे में माना जा रहा है कि ये सीट अब जातिगत समीकरण में उलझती दिखाई दे रही है। ज्योति खंडेलवाल ने विधानसभा चुनाव के दौरान टिकट की मांग की थी। लेकिन, उस समय कांग्रेस ने टिकट नहीं दिया था। जिसके चलते ज्योति खंडेलवाल के समर्थकों के बीच निराशा बनी हुई थी। लेकिन, अब लोकसभा चुनाव के दौरान पार्टी ने ज्योति को चुनावी मैदान में उतार दिया है।  जयपुर शहर से कांग्रेस के पूर्व लोकसभा प्रत्याशी महेश जोशी को प्रबल दावेदार माना जा रहा था। लेकिन, पार्टी स्तर पर हुए मंथन के दौरान ज्योति खंडेलवाल ने महेश जोशी को पछाड़ते हुए टिकट हासिल कर लिया है। कांग्रेस ने 'ज्योति' को लोकसभा के लिए बचाकर रखा था

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें