रविवार, 10 मार्च 2019

लोकसभा चुनाव-2019: 7 चरणों में चुनाव, 23 मई को आएंगे नतीजे

देश भर में लागू हुई आदर्श आचार संहिता. उल्लंघन करने वालों चलेगा चुनाव आयोग का डंडा
लोकसभा चुनाव का ऐलान हो गया है। पूरे देश में सात चरणों में चुनाव होगा. पहले चरण का चुनाव मतदान 11 अप्रैल को, दूसरे चरण का चुनाव 18 अप्रैल को , तीसरा चरण का चुनाव 23 अप्रैल को , चौथे चरण का चुनाव 29 अप्रैल को, पांचवे चरण का चुनाव 6 मई को , छठवें चरण का चुनाव 12 मई और सातवें चरण का चुनाव 19 मई को होगा. वोटों की गिनती 23 मई को की जाएगी।

90 करोड़ हुई मतदाताओं की संख्या
मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने कहा कि 2019 चुनावों के लिए मतदाताओं का संख्या बढ़कर करीब 90 करोड़ हो गई है। लोकसभा चुनाव की तैयारी काफी दिनों से की जा रही थी। राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के साथ बैठकें की गई।

सात चरणों में ऐसे पड़ेंगे वोट
पहला चरण- 11 अप्रैल
दूसरा चरण- 18 अप्रैल
तीसरा चरण- 23 अप्रैल
चौथा चरण- 29 अप्रैल
पांचवां चरण- 6 मई
छठवां चरण- 12 मई
सातवां चरण- 19 मई


11 अप्रैल को पहले चरण में 20 राज्यों की 91 लोकसभा सीटों पर होगा मतदान


18 अप्रैल को दूसरे चरण में 13 राज्यों की 97 लोकसभा सीटों के लिए होगा मतदान


23 अप्रैल को तीसरे चरण में 14 राज्यों की 115 लोकसभा सीटों पर लोग करेंगे मतदान

29 अप्रैल को चौथे चरण में 9 राज्यों की 71 सीटों के लिए होगा मतदान

6 मई को पांचवें चरण 7 राज्यों की 51 लोकसभा सीटों पर मतदान

12 मई को छठे चरण में सात राज्यों की 59 सीटों पर मतदान होगा

19 मई को सातवें चरण में आठ राज्यों में 59 लोकसभा सीटों के लिए होगा मतदान

22 राज्यों में एक ही दिन होगा मतदान



कर्नाटक, मणिपुर, राजस्थान और त्रिपुरा में दो चरणों में होगा मतदान

असम, छत्तीसगढ़ में 3 दो चरणों में होगा मतदान

झारखंड, मध्यप्रदेश, ओड़िशा, महाराष्ट्र में चार चरणों में होगा मतदान

जम्मू-कश्मीर में पांच चरणों में पड़ेंगे वोट


देश में इस बार करीब 10 लाख मतदान केंद्र होंगे. वर्ष 2014 के चुनावों में 9 लाख मतदान केंद्र थे.

90 करोड़ मतदाता इस बार लोकसभा चुनाव में करेंगे मतदान.
1.5 करोड़ मतदाताओं की उम्र 18 से 19 वर्ष. यानी पहली बार करेंगे वोट.
EVM पर कैंडिडेट की तस्वीर होगी- CEC
सभी मतदान केंद्रों पर VVPAT का इस्तेमाल होगा: CEC
रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक लाउडस्पीकर बजाने पर रोक.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें