शुक्रवार, 29 मार्च 2019

राजस्थान की 25 लोकसभा सीटों में से कांग्रेस ने 19 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की

जयपुर। कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव 2019 के लिए गुरुवार देर रात को राजस्थान की 25 लोकसभा सीटों में से 19 सीटों पर प्रत्याशियों को टिकट दे दिया हैं। इस लिस्ट में सबसे चर्चित नाम राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत का है। उन्हें जोधपुर से टिकट दिया गया है। इसके अलावा पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह को अलवर और मानवेंद्र सिंह को बाडमेर से टिकट दिया गया है। टोंक -सवाई माधोपुर सीट से पूर्व मंत्री नमो नारायण मीणा, उदयपुर से रघुवीर मीणा को भी टिकट दिया है। जयपुर शहर से ज्योति खंडेलवाल को उतारा है। आपको बताते दें कि ज्योति खंडेलवाल जयपुर की पूर्व मेयर रही हैं। नागौर से कांग्रेस ने ज्योति मिर्धा को टिकट दिया है। 19 उम्मीदवारों सूची में तीन महिलाओं को टिकट दिया गया है। 

1. चूरू - रफीक मंडेलिया 2. बीकानेर -मदन गोपाल मेघवाल 3. अलवर -जितेन्द्र सिंह 
4. करौली-धौलपुर -संजय कुमार जाटव 5. पाली - बद्रीराम जाखड़ 6. बाड़मेर - मानवेन्द्र सिंह 
7. सीकर -सुभाष महरिया 8. टोंक-सवाईमाधोपुर - नमोनारायण मीणा 9. सिरोही-जालौर- रतन देवासी
10. जोधपुर - वैभव गहलोत 11. जयपुर शहर -ज्योति खंडेलवाल 12. झुंझुनूं - श्रवण कुमार 
13. दौसा - सविता मीणा 14. भरतपुर - अभिजीत कुमार जाटव 15. चित्तौड़गढ़ - गोपाल सिंह ईड़वा 
16. कोटा - रामनारायण मीणा 17. उदयपुर - रघुवीर सिंह मीणा 18. बांसवाड़ा -ताराचंद भगोरा 
19. नागौर -ज्योति मिर्धा 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें