शुक्रवार, 29 मार्च 2019

प्रदेश भर में ईवीएम और वीवीपैट मशीनों का प्रथम रेंडमाइजेशन पूर्ण

जयपुर। लोकसभा आम चुनाव-2019 के लिए तैयारियां जोरों पर है। निर्वाचन विभाग ने प्रदेश भर की सभी लोकसभा सीटों के लिए काम आने वाली ईवीएम और वीवीपैट मशीनों का प्रथम रेंडमाइजेशन सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों द्वारा राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में आयोग के ईएमएस साफ्टवेयर के द्वारा करवा लिया है। 

मुख्य निर्वाचन अधिकारी आनंद कुमार ने बताया कि प्रदेश के सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों द्वारा 28 और 29 मार्च को प्रथम रेंडमाइजेशन कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि रेंडमाइजेशन के बाद सभी मशीनों को संबंधित विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के सहायक रिटर्निंग अधिकारी को सुपुर्द कर दिया जाएगा। 

कुमार ने बताया कि ईवीएम और वीवीपैट मशीनों का द्वितीय रेंडमाइजेशन लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारियों द्वारा उम्मीदवार या उनके द्वारा नियुक्त एजेंट की उपस्थिति में किया जाएगा। राज्य के 13 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के द्वितीय रेंडमाइजेशन 15 अप्रेल और 12 निर्वाचन क्षेत्र के लिए 24 अप्रेल को रेंडमाइजेशन किया जाकर मतदान केंद्र मतदान केंद्र पर ईवीएम-वीवीपैट आवंटित की जाएगी। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें