जयपुर । सवाईमानसिंह स्टेडियम में आईपीएल मैचों का आयोजन हो और कोई विवाद नहीं हो, ऐसा हो नहीं सकता। यहां पर एक बार फिर विवाद की स्थिति बन गई । रुपयों के लेनदेन कोे लेकर राजस्थान खेल परिषद और राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन में विवाद इतना बढ़ गया कि जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान खेल परिषद ने सवाईमानसिंह स्टेडियम के सभी गेटों पर ताले जड़ दिए।
राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ियों को भी प्रैक्टिस के लिए अंदर नहीं जाने दिया गया । आजिक्य रहाणे ,स्टीवन स्मिथ जॉस बटलर सहित कई नामी खिलाड़ियों को स्टेडियम में प्रैक्टिस के लिए एंट्री नहीं दी गई । यहां खेल परिषद को भुगतान को लेकर उपजे इस विवाद में राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन की किरकिरी होती नजर आ रही है । यह हालात तो तब है जब राज्य में कांग्रेस की सरकार है ।
वहीं मामले को तूल पकड़ता देखकर खेल परिषद के सचिव अरुण कुमार ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कुछ समय के लिए गेट बंद कर दिए गए थे क्योंकि स्टेडियम की मेजरमेंट ली जा रही थी । 25 मार्च को किंग्स इलेवन पंजाब और राजस्थान रॉयल्स के बीच सवाईमानसिंह स्टेडियम में आईपीएल मैच खेला जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें