सोमवार, 4 मार्च 2019

समाज में बढ़ रही कुरीतियों पर युवाओं ने रखे विचार


समाज में बेहतरी के लिए मिलकर करेंगे काम— जितेंद्र पलेई


जयपुर । सांगानेर के देहलावास बालाजी मंदिर में एक सामूहिक गोठ का आयोजन रखा गया। समाजसेवी जितेंद्र पलेई ने बताया कि हर साल गांव से जयपुर में आकर रहने वाले सभी समाजों के युवक जुड़कर एक सामूहिक वार्तालाप और गोठ का आयोजन रखते हैं। जिसमें समाज में फैली कुरीतियों को मिटाने के लिए सामूहिक रूप से चर्चा की जाती है। इस बार भी इसी तरह का आयोजन मंदिर परिसर में रखा गया। 

युवा जुटे, समाज की बेहतरी के लिए रखे ​विचार


समाज में बढ़ रहे शराब के प्रचलन पर युवाओं ने चर्चा की। इस दौरान सभी ने प्रण लिया की इस कुरीति को मिटाने के लिए सभी मिलकर प्रयास करेंगे। इसके साथ ही मृत्यु भोज और शादियों में लाखों रुपए खर्च करने की बढ़ती प्रवृत्ति पर भी चर्चा की गई। सभी ने सामूहिक रूप से निर्णय लिया की भविष्य में अपने गांव में सभी मिलकर इसके लिए जनजागरूकता करेंगे, जिससे बेहतर समाज निर्माण में अपना योगदान दे सके।


पुलवामा शहिदों को दी श्रद्धांजलि



इसी दौरान पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को भी श्रद्धांजलि दी गई। सभी ने दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्म की शांति के लिए प्रार्थना की। शाम को मंदिर परिसर में प्रसादी रखी गई। जिसमें सभी ने प्रसादी ग्रहण की। इसके साथ ही सभी युवाओं ने कविताएं भी पेश की। इस दौरान विकास, अमित, ताराचंद, शिवदयाल, मुकेश, प्रदीप, बद्रीनारायण, संजय, हेमराज सहित अन्य मौजूद रहे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें