जयपुर। लोकसभा चुनाव 2019 की तारीखों का ऐलान रविवार शाम को कर दिया गया। लोकसभा चुनाव 2019 के लिए राजस्थान में दो चरणों में चुनाव होंगे। पहले चरण में 13 लोकसभा सीटों पर 29 अप्रेल और दूसरे चरण में 12 लोकसभा सीटों पर 6 मई को चुनाव कराए जाएंगे। जयपुर ग्रामीण और जयपुर शहर लोकसभा सीट पर 6 मई को मतदान होगा।
चुनाव घोषणा के साथ ही राज्य निर्वाचन विभाग ने तैयारी शुरू कर दी। वहीं राजनीतिक दल भी चुनावी तैयारी में जुट गए हैं। भाजपा ने पिछले चुनाव में सभी 25 सीटों पर बाजी मारी थी। लेकिन इस बार राज्य करी सत्ता में काबिज कांग्रेस के लिए ज्यादा से ज्यादा सीटों जीतने की चुनौती है।
राजस्थान में दो चरणों में चुनाव
राज्य के चुनाव कार्यक्रम को लेकर शाम को पहले मुख्य निर्वाचन अधिकारी आनंद कुमार ने मीडिया को जानकारी दी। उसके तत्काल बाद राज्य के सभी कलक्टर, संभागीय आयुक्त और पुलिस अधीक्षकों को आचार संहिता की पालना के निर्देश जारी कर दिए गए। दोनों चरणों में इस बार सीटों को लगभग बराबर बांटा गया है। जबकि गत लोकसभा चुनाव में पहले चरण में 20 और दूसरे चरण में 5 लोकसभा सीटों के लिए मतदान हुआ था।
राजस्थान में पहला चरण
नामांकन शुरू- 2 अप्रेल 2019
नामांकन की आखिरी तारीख- 9 अप्रेल
नामांकन पत्रों की जांच- 10 अप्रेल
नाम वापसी की आखिरी तारीख- 12 अप्रेल
मतदान- 29 अप्रेल
29 अप्रेल को इन सीटों पर होगा मतदान
टोंक-सवाईमाधोपुर, अजमेर, पाली, जोधपुर, बाड़मेर, जालोर, उदयपुर, बांसवाड़ा, चित्तौडग़ढ़, राजसमंद, भीलवाड़ा, कोटा और झालावाड़-बारां
राजस्थान में दूसरा चरण
नामांकन शुरू- 10 अप्रेल 2019
नामांकन की आखिरी तारीख-18 अप्रेल
नामांकन पत्रों की जांच- 20 अप्रेल
नाम वापसी की आखिरी तारीख- 22 अप्रेल
मतदान- 6 मई 2019
6 मई को इन सीटों पर होगा मतदान
गंगानगर, बीकानेर, चूरू, झुंझुनू, सीकर,जयपुर ग्रामीण, जयपुर, अलवर, भरतपुर, करौली-धौलपुर, दौसा और नागौर लोकसभा सीट पर मतदान होगा।

कांग्रेस ने सभी प्रत्याशियों की एक और नई लिस्ट जारी की है। लिस्ट में पंजाब के छह, गुजरात से चार, झारखंड से तीन, ओडिशा एवं कर्नाटक से दो-दो और हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़ और दादर एवं नगर हवेली से एक-एक प्रत्याशी का नाम है। Chaitanya Bharat News
जवाब देंहटाएं