रविवार, 3 फ़रवरी 2019

राशन डीलरों की आमदनी बढ़ाने के लिये होंगे विशेष प्रयास

 जयपुर। शासन सचिव खाद्य श्रीमती मुग्धा सिन्हा ने कहा कि राज्य के राशन डीलर की आमदनी में वृद्धि के लिये पोस मशीन के माध्यम से विभिन्न प्रकार की सेवायें प्रदान कर बैंकिंग कॉरस्पोंडेंट के रूप में कार्य करने की संभावनाओं को तलाशा जा रहा है। इसके लिये भारत सरकार के वित्त मंत्रालय से संबद्ध सेवाओं का उपयोग कर राशन डीलर को सहमति के आधार पर इससे जोड़ने पर विचार किया जा रहा है।

 श्रीमती सिन्हा ने किसान भवन में राज्य के सभी जिलों के राशन डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्षों के साथ आयोजित बैठक को संबोधित करते हुये कहा कि आने वाला समय सेवा प्रदाताओं का समय है और प्रत्येक व्यक्ति चाहता है कि उसका घर बैठे कार्य हो। इस मौके पर किस प्रकार सेवाओं की सुविधायं  उपलब्ध कराई जा सकती हैं, को डेमो के माध्यम से दिखाया गया जिसमें राशन डीलर पोस मशीन के द्वारा ही एक प्लेटफॉर्म प्रदान कर सेवाएं दे सकता है।

 उन्होंने कहा कि हम सभी का कर्तव्य है कि अन्तिम छोर पर बैठे व्यक्ति को केन्द्र में रखकर सरकार की योजनाओं का पूर्ण लाभ मिले। हमें इस ओर बेहतर गति से कार्य करना होगा क्योंकि उसका विकास ही वास्तविक विकास है। उन्होंने कहा कि हम यह सुनिश्चित करने जा रहे हैं कि राशन डीलर को समय पर उसका मेहनताना मिल जाये। इसके लिये महीने की एक तिथि को निश्चित किया जायेगा।

 शासन सचिव के समक्ष डीलर एसोसिएशन द्वारा कमीशन में बढ़ोतरी, छीजत में वृद्धि, दुकानों के समायोजन, समानीकरण एवं समामेलन, मृतक डीलर के आश्रित को डीलरशिप, डीलरों का बीमा, केवीएसएस से बकाया भुगतान दिलाना, उज्ज्वला योजना में गैस कनैक्शन को ऑनलाइन करने, दूरदराज के इलाकों में केरोसीन की आपूर्ति सही समय पर करने सहित अन्य बिन्दुओं का ज्ञापन रखा गया, जिस पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी।

 श्रीमती सिन्हा ने कहा कि आपसी समन्वय से कार्य कर उपभोक्ताओं को राहत दी जाये एवं उनकी समस्याओं का प्रभावी निस्तारण भी किया जाये। उन्होंने आश्वस्त किया कि बैठक में जिन बिन्दुओं पर चर्चा की गयी है उनका बेहतर समाधान किया जायेगा। बैठक में अतिरिक्त खाद्य आयुक्त श्री मातादीन शर्मा, प्रबंध निदेशक खाद्य निगम श्रीमती नीतू राजेश्वर, वित्तीय सलाहकार श्री मोहसीन खान, खाद्य उपायुक्त श्रीमती आशु चौधरी एवं श्रीमती अंजू राजपाल, राजस्थान राज्य अधिकृत विक्रेता नियोजक संघ के अध्यक्ष श्री सरताज अहमद, उपाध्यक्ष, महामंत्री सहित कार्यकारिणी के सदस्यगण भी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें