नगर निगम जयपुर पंचम बोर्ड की साधारण सभा की 12वीं बैठक महापौर की अध्यक्षता में नगर निगम जयपुर के सभासद भवन, लालकोठी मुख्यालय पर मंगलवार को आयोजित की गई। नगर निगम जयपुर की बजट बैठक में संशोधित बजट 2018—19 एवं प्रस्तावित बजट वर्ष 2019—20
सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया।
महापौर विष्णु लाटा की अध्यक्षता में हुई बजट बैठक में बीजेपी का एकमात्र पार्षद रामनिवास जोनवाल मौजूद था, और उन्होंने कहा कि वह पार्टी हित से बढकर जयपुर की जनता का हित देखते है और इसीलिये वह पार्टी पोलिटिक्स से इतर होकर विष्णु लाटा महापौर की अध्यक्षता में हुई बजट बैठक का पूर्ण समर्थन करते है ।
बैठक में मौजूद कैबिनेट मंत्री प्रतापसिह खाचरियावास, लालचंद कटारिया, विधानसभा मुख्य सचेतक महेश जोशी,विधायक अमीन कागजी, रफीक खान, गंगादेवी ने महापौर विष्णु लाटा को विश्वास दिलाया कि भले ही महापौर बीजेपी के हो या जो भी हो लेकिन कांग्रेस सरकार हमेशाा पार्टी हित से बढकर जनता का हित देखती है इसलिये जहां भी सरकार की मदद की जरूरत होगी, कांग्रेस सरकार द्वारा पूरी मदद की जायेगी।
इस पर महापौर विष्णु लाटा ने भरोसा दिलाया कि 15 सालों में यह पहली बार है जब इस सदन में लात घूंसे नहीं चले, और गरिमापूर्ण ढंग से बजट सर्वसम्मति से पास हो गया। सरकार के सहयोग के बिना कुछ नहीं हो सकता और महापौर विष्णु लाटा ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सरकार से जनता को बहुत आशाएं है और वह भी पार्टी हित से बढकर जनता का हित देखते है, और उन्होंने सहयोग का पूर्ण भरोसा दिलाया है ।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें