जयपुर। राजपरिवार की पूर्व राजकुमारी और भाजपा नेता दीया कुमारी के शनिवार को मनाए गए जन्मदिन को भी शक्ति प्रदर्शन के रूप में देखा जा रहा है. जयपुर लोकसभा सीट से अपनी दावेदारी जताने वाली दीया कुमारी ने अपने निवास स्थान पर हजारों लोगों को भोज पर आमंत्रित किया।
लोकसभा चुनाव नजदीक आते ही सियासी शक्ति प्रदर्शन का दौर शुरू हो चुका है। हर सीट पर कई नेता दावेदारी में जुटे हैं। टिकट की चाहत रखने वाले कुछ दावेदारों का शक्ति प्रदर्शन भी इन दिनों देखने को मिल रहा है। जयपुर शहर लोकसभा सीट पर भाजपा का टिकट चाहने वाली जयपुर राजपरिवार की पूर्व राजकुमारी दीया कुमारी ने भी अपने जन्मदिन के जरिए कुछ ऐसा ही शक्ति प्रदर्शन किया। उन्हें शुभकामनाएं देने वालों में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और गहलोत सरकार में सरकारी मुख्य सचेतक महेश जोशी सहित भाजपा और कांग्रेस के कई नेता पहुँचे।

अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार दीया कुमारी का जन्मदिन 30 जनवरी को था लेकिन उन्होंने भारतीय पंचांग के अनुसार इसे शनिवार को मनाया। सिविल लाइंस स्थित अपने बंगले पर इसके लिए दिया कुमारी ने सवामणी का हवाला देकर एक बड़े भोज का आयोजन किया, जिसमें जयपुर और सवाई माधोपुर से जुड़े हजारों कार्यकर्ता नेता और विभिन्न समाजों से जुड़े लोगों को आमंत्रित किया गया।
कार्यक्रम में दीया कुमारी को शुभकामना देने आमेर से भाजपा विधायक सतीश पूनिया पहुंचे और उसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और उनके पुत्र सांसद दुष्यंत सिंह भी आए। इसी तरह भाजपा विधायक प्रताप सिंह सिंघवी सहित जयपुर और सवाई माधोपुर से जुड़े कई भाजपा नेता भी इस भोज में पहुंचे। दीया कुमारी ने हाल ही में दिल्ली में भाजपा के कई नेताओं से मुलाकात की है, जिससे माना जा रहा है कि वो जयपुर शहर लोकसभा सीट से अपने टिकट की लॉबिंग में जुटी है और अब दीया कुमारी ने खुलकर अपने टिकट की दावेदारी भी कर दी है।
कार्यक्रम में बड़े बड़े नेताओं के पहुंचने से दीया कुमारी के इस समारोह को शक्ति प्रदर्शन की तरह देखा गया। भाजपा की पूर्व विधायक और वर्तमान में प्रदेश मंत्री दीया कुमारी के जन्मदिन के इस कार्यक्रम में भाजपा नेताओं के साथ ही कई कांग्रेसी नेता भी शुभकामनाएं देने पहुंचे, जो चर्चा का विषय बना रहा। इन नेताओं में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेहद करीबी और सरकार में मुख्य सचेतक डॉ महेश जोशी और राजीव अरोड़ा का नाम भी शामिल है।
वहीं भाजपा से कांग्रेस में शामिल हुए पूर्व मंत्री उषा पूनिया ने भी यहां पहुंच कर दीया कुमारी को शुभकामनाएं दी. सियासी गलियारों में चर्चा इस बात की भी रही कि कई आला कांग्रेसी नेता चाहते हैं कि जयपुर राजपरिवार की ये सदस्य कांग्रेस से जुड़े. इन चर्चाओं को और बल तब मिला जब खुद महेश जोशी दीया कुमारी को शुभकामनाएं देने उनके निवास पहुंचे. हालांकि महेश जोशी से इस बारे में सवाल करने पर वे बोले कि उनके आने का किसी भी तरह का कोई सियासी मतलब ना निकाला जाए. दरअसल दीया कुमारी ने पिछला विधानसभा चुनाव नहीं लड़ा था और तभी से इस बात की संभावना बढ़ गई थी कि दीया कुमारी को भाजपा लोकसभा चुनाव में टिकट देकर चुनाव मैदान में उतार सकती है.
जयपुर राज परिवार की यह सदस्य जयपुर शहर सीट से ही टिकट लेने की चाहत रखती है लेकिन इस सीट पर दावेदारों की लंबी फेहरिस्त है. लिहाजा टिकट पाने के लिए हर एक दावेदार को अपनी मजबूत दावेदारी पेश करनी होगी. जन्मदिन के बहाने हुए इस शक्ति प्रदर्शन के जरिये दीया कुमारी ने जयपुर शहर लोकसभा सीट से अपनी ठोस दावेदारी पेश कर दी है.

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें