राज्य के पुलिस महकमे में एक बार फिर बड़ा फेरबदल हुआ है। डीजीपी ने 80 पुलिस अधिकारियों के तबादले को लेकर आदेश जारी किया है।
जयपुर । प्रदेश में पुलिस महकमे में एक बार फिर बड़ा फेरबदल करते हुए 80 पुलिस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। पुलिस मुख्यालय से 80 पुलिस अधिकारियों की तबादला सूची जारी की गई है। डीजीपी कपिल गर्ग ने इसके आदेश जारी किए।
जारी सूची के मुताबिक प्रमोद कुमार शर्मा को पुलिस लाइन टोंक से सहायक कमांडेंट हाडी रानी बटालियन अजमेर, मनोज कुमार सांवरिया को जोधपुर आयुक्तालय से सहायक कमांडेंट एमबीसी बांसवाड़ा, प्रमोद कुमार को 7 वी बटालियन आरएसी भरतपुर से उप अधीक्षक पुलिस एससी एसटी सेल दोसा, मोहन चंद्र व्यास को आरपीटीसी जोधपुर से उप अधीक्षक पुलिस आरपीटीसी जोधपुर लगाया है. वहीं, रिछपाल सिंह को पुलिस लाइन जयपुर से सहायक पुलिस आयुक्त अभय कमांड एंड कंट्रोल सेंटर जयपुर, महेश चंद मीणा को सीए जिला करौली से सहायक कमांडेंट 7 वीं बटालियन आरएसी भरतपुर, राकेश कुमार को द्वितीय बटालियन आरएसी कोटा से सहायक कमांडेंट आरएसी धौलपुर, शुभकरण को जयपुर से उप अधीक्षक पुलिस एससी एसटी, कन्हैया लाल मीणा को पुलिस लाइन भीलवाड़ा से सहायक कमांडेंट बटालियन, बलबीर सिंह मीणा को पीटीएस किशनगढ़ से सहायक कमांडेंट एमबीसी बांसवाड़ा, मदन लाल मीणा को पुलिस लाइन जयपुर ग्रामीण से सहायक पुलिस आयुक्त जयपुर कार्यालय लगाया गया है।
वह इसी तरह कालूराम वर्मा को एससी-एसटी सेल बारां से उप अधीक्षक पुलिस साइबर क्राइम सेल कोटा रेंज, अतुल अग्रे को चतुर्थ बटालियन आरएसी जयपुर से उप अधीक्षक पुलिस आबकारी विभाग, दीपचंद को पीटीएस बीकानेर से उप अधीक्षक पुलिस साइबर क्राइम सेल बीकानेर रेंज, संजीव कुमार को जेल विभाग से सहायक पुलिस आयुक्त अभय कमांड एंड कंट्रोल सेंटर जयपुर आयुक्तालय, हेमंत कुमार को सातवीं बटालियन आरएसी भरतपुर से सहायक पुलिस आयुक्त कमांड एंड कंट्रोल सेंटर जोधपुर आयुक्तालय लगाया गया है।
वहीं, कैलाश चंद बिश्नोई को हाड़ी रानी महिला बटालियन अजमेर से सहायक पुलिस आयुक्त अभय कमांड एंड कंट्रोल सेंटर जोधपुर आयुक्तालय, ज्ञान सिंह को आरपीए जयपुर से उप अधीक्षक पुलिस एससी एसटी सेल झुंझुनू, हितेश मेहता को जेल सुरक्षा जयपुर से उप अधीक्षक पुलिस एससी एसटी सेल उदयपुर, नितीराज को चौथी बटालियन आरएसी जयपुर से सहायक पुलिस आयुक्त कंट्रोल रूम जयपुर आयुक्तालय, नरेंद्र सिंह देवड़ा को 12 आरएसी नई दिल्ली से उप अधीक्षक पुलिस अभय कमांड एंड कंट्रोल सेंटर उदयपुर, तेज कुमार पाठक को आरएसी जयपुर से उप अधीक्षक पुलिस महिला अपराध अनुसंधान सेल अलवर और महेंद्र कुमार को एसीबी से उप अधीक्षक पुलिस एसीबी लगाया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें