अपने डांस को लेकर पूछे गए सवाल पर जवाब देते हुए सपना चौधरी ने कहा कि उसके डांस की कोई सहेली नहीं है, वह बिंदास डांस करती है और लोगों को भी ऐसे डांस सिखाएंगी। सपना चौधरी के गाने की वजह से हुई पाकिस्तानी कैदी की हत्या को लेकर पूछे गए सवाल पर जवाब देते हुए सपना चौधरी ने कहा कि मुझे इस घटना के बारे में जानकारी नहीं है। व महिला शोषण पर बोली ताली दोनों हाथ से बजती है।
जयपुर।प्रेस क्लब में पत्रकारों से चाय पर चर्चा करते हुए सवालों के जवाब दिए और अपने संघर्ष को याद किया। सपना चौधरी ने भारत सरकार द्वारा उठाये जा रहे कदमों का समर्थन करते हुए कहा कि शायद लड़ाई के बजाए शांति से नदियों से पानी बन्द करना ज्यादा अच्छा है।
सपना चौधरी ने कहा कि वह भविष्य में कभी भी राजनीति में नहीं आएंगी। शहीदों को लिए सपना ने कहा है कि वह फंड दे चुकी हैं, और आगे भी फंड जुटाती रहेंगी। हर माह ऐसे शो करती रहेंगी।अपने डांस को लेकर पूछे गए सवाल पर जवाब देते हुए सपना चौधरी ने कहा कि उसके डांस की कोई सहेली नहीं है, वह बिंदास डांस करती है और लोगों को भी ऐसे डांस सिखाएंगी। सपना चौधरी के गाने की वजह से हुई पाकिस्तानी कैदी की हत्या को लेकर पूछे गए सवाल पर जवाब देते हुए सपना चौधरी ने कहा कि मुझे इस घटना के बारे में जानकारी नहीं है। व महिला शोषण पर बोली ताली दोनों हाथ से बजती है।
अक्सर देखा जाता है कि हरियाणवी सिंगर सपना चौधरी के शो में बेकाबू हो जाती है। भीड़ कदर बेकाबू हो जाती है कि काबू करने में पुलिसकर्मियों के भी हाथ पांव फूल जाते हैं। बताया जा रहा है कि जयपुर सेंट्रल जेल में भी पाकिस्तानी कैदी के साथ अन्य कैदियों का विवाद भी सपना चौधरी के गाने को लेकर शुरू हुआ था।
सूत्रों की मानें तो जयपुर सेंट्रल जेल में बैरक नंबर 10 के टीवी हॉल में कुछ कैदी सपना चौधरी का गाना देख रहे थे। इस दौरान पाकिस्तानी कैदी शकर उल्ला ने अन्य कैदियों को गाने की आवाज कम करने को कहा। यह देख सपना चौधरी का गाना देख रहे कैदियों ने आवाज कम करने के बजाय टीवी की आवाज और भी बढ़ा दी और यहीं से विवाद शुरू हो गया।
कैदियों द्वारा टीवी की आवाज कम करने की बजाय बढ़ाने पर पाकिस्तानी कैदी शकर उल्ला को गुस्सा आया और उसने एक कैदी के हाथ से टीवी का रिमोट छीन लिया। हाथ से रिमोट छीनने की बात दूसरे कैदियों को नागवारा गुजरी और उन्होंने टीवी के नीचे रखा पत्थर उठाकर शकर उल्ला के सिर पर दे मारा। इसके चलते शकर उल्ला की मौके पर ही मौत हो गई।
लश्कर-ए-तैयबा का आतंकी था पाकिस्तानी कैदी शकर उल्ला
पाकिस्तानी कैदी शकर उल्ला उर्फ मोहम्मद हनीफ उर्फ अमर सिंह लश्कर-ए-तैयबा का आतंकी था, जिसे राजस्थान एटीएस द्वारा 2011 में 8 आतंकियों के साथ गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तार करने के बाद साल 2017 में कोर्ट ने आतंकी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी। मौत के वक्त उसकी उम्र करीब 45 साल थी।
जयपुर सेंट्रल जेल में मौत के घाट उतारे गए पाकिस्तानी कैदी शकर उल्ला के शव का गुरुवार को एसएमएस अस्पताल के मुर्दाघर में पोस्टमॉर्टम किया गया। इस दौरान महानगर मजिस्ट्रेट सीमा कुमारी के पंचनामा भरने के बाद मेडिकल बोर्ड का गठन किया। मेडिकल बोर्ड का गठन होने के बाद पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया शुरू की गई पोस्टमॉर्टम की पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी न्यायिक जांच के चलते करवाई गई। इस दौरान मुर्दाघर के बाहर पुलिस का भारी जाब्ता तैनात रहा। पाकिस्तानी कैदी शकर उल्ला के शव का पोस्टमार्टम करने के बाद शव को एसएमएस अस्पताल के मुर्दाघर में ही डीप फ्रीजर में रखा गया है। वहीं सुरक्षा के भी पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं और पुलिस के हथियारों से लैस जवानों को मुर्दाघर के बाहर तैनात किया गया है। गौरतलब है कि पाकिस्तानी कैदी शकर उल्ला के शव को बुधवार देर रात ही एसएमएस अस्पताल के मुर्दाघर में रखवा दिया गया था और इसकी सूचना भी पाकिस्तान दूतावास को दे दी गई थी। जयपुर पुलिस ने दोपहर तक पाकिस्तान दूतावास के अधिकारियों का इंतजार किया। लेकिन जब पाकिस्तान दूतावास से कोई भी अधिकारी जयपुर नहीं पहुंचा तो फिर दोपहर बाद शव का पोस्टमार्टम किया गया।
जयपुर सेंट्रल जेल में पाकिस्तानी कैदी शकर उल्ला की हत्या के मामले में जेल प्रशासन पर कार्रवाई की गई है। जेल अधीक्षक और डिप्टी जेलर को एपीओ किया किया गया है। साथ ही वार्डन और हेड वार्डन को निलंबित कर दिया गया है। राकेश मोहन शर्मा को जयपुर सेंट्रल जेल का नया अधीक्षक बना दिया गया है। इस मामले में कैदियों अजीत, मनोज, कुलविंद्र और भजन मीणा को डिटेन कर लिया गया है। आरोपियों के खिलाफ धारा 302 के तहत मुकदमा किया गया है। इस पूरे प्रकरण की न्यायिक जांच चल रही है।


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें