रंगकर्मियों को दिये जाने वाले अनुदान में दूसरी किस्त का पैसा पीएफएमएस की आड में रोका नहीं जायेगा, पीएफएमएस के नियम से सभी को छूट, सभी की दूसरी किस्त तुरन्त, पीएफएमएस का नियम आने वाले समय में बाद में लागू किया जायेगा
जयपुर।भारत सरकार द्वारा रंगकर्मियों को दिये जाने वाले अनुदान में दूसरी किस्त का पैसा पीएफएमएस की आड में रोक दिया गया है, जगजाहिर के संवाददाता के सवाल के जवाब में भारत सरकार के कला एवं संस्कृति मंत्री महेश शर्मा ने कहा कि मेरे भी नोटिस में आया है कि इस बार पीएफएमएस के कारण परेशानी हो रही है ।
लेकिन किसी को इसकी आड में पैसा नहीं रूकेगा, मैं दिलवाउंगा यह पैसा।
इस पर जगजाहिर संवाददाता ने पूछा कि यह कैसे संभव है कि नाटक होने के बाद सीए से उपयोगिता प्रमाणपत्र भिजवा दिया हो और अब उसको पीएफएमएस में दर्शाएं, यह होता है तो गलत होगा, इसके लिये इस बार पीएफएमएस के नियम से छूट मिलनी चाहिये, इस पर कला एवं संस्कृति मंत्री महेश शर्मा ने कहा कि यह बात सही है इसलिये इस बार पीएफएमएस के नियम से सभी को छूट दी जायेगी, और मेरी कोशिश है कि सभी की दूसरी किस्त तुरन्त उनको मिले। पीएफएमएस का नियम आने वाले समय में बाद में लागू किया जायेगा।
भारत के मन की बात, नरेन्द्र मोदी के साथ कार्यक्रम के तहत भाजपा प्रदेश कार्यालय में बुधवार को आयोजित प्रेस वार्ता में भारत सरकार के कला एवं संस्कृति मंत्री महेश शर्मा, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदनलाल सैनी, पूर्व मंत्री अरूण चतुर्वेदी, सांसद रामचरण बोहरा, मीडिया संयोजक विमल कटियार मौजूद थे, जिन्होंने भारत के मन की बात, नरेन्द्र मोदी के साथ कार्यक्रम को सफल बनाने की मीडिया से अपील की।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें