शनिवार, 16 फ़रवरी 2019

राजनीतिक पार्टियों ने दिखायी एकजुटता

कहा आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में हम मोदी सरकार के साथ
पुलवामा आतंकवादी हमले को लेकर शनिवार को सरकार ने सर्वदलीय बैठक बुलायी। जिसमें कई प्रस्‍ताव लाये गये। जिसमें सभी दल के नेताओं ने एक स्‍वर में कहा, हम भारत की एकता और अखंडता की रक्षा करते हुए आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में हमारे सुरक्षा बलों के साथ एकजुटता से खड़े हैं। साथ ही सर्वदलीय बैठक में पारित प्रस्ताव में कहा गया, हम सभी रूप में आतंकवाद और सीमा-पार से उसे मिल रहे समर्थन की निंदा करते हैं।

सर्वदलीय बैठक के बाद कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा, देश की एकता और सुरक्षा के लिए हम सरकार के साथ खड़े हैं। चाहे वह कश्मीर हो या फिर देश का कोई और दूसरा हिस्सा। आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में कांग्रेस पार्टी पूरी तरह सरकार को सपॉर्ट करती हैपुलवामा आतंकवादी हमले को लेकर शनिवार को सरकार ने सर्वदलीय बैठक बुलायी. जिसमें कई प्रस्‍ताव लाये गये। जिसमें सभी दल के नेताओं ने एक स्‍वर में कहा, हम भारत की एकता और अखंडता की रक्षा करते हुए आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में हमारे सुरक्षा बलों के साथ एकजुटता से खड़े हैं। साथ ही सर्वदलीय बैठक में पारित प्रस्ताव में कहा गया, हम सभी रूप में आतंकवाद और सीमा-पार से उसे मिल रहे समर्थन की निंदा करते हैं।

सर्वदलीय बैठक के बाद कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा, देश की एकता और सुरक्षा के लिए हम सरकार के साथ खड़े हैं। चाहे वह कश्मीर हो या फिर देश का कोई और दूसरा हिस्सा। आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में कांग्रेस पार्टी पूरी तरह सरकार को सपॉर्ट करती है।


संसदीय कार्य मंत्री नरेंद्र तोमर ने कहा, कश्मीर की आम जनता राज्य में अमन चाहती है, वह देश के साथ खड़ी है. राज्य में कुछ ऐसे तत्व हैं, दो सीमापार से समर्थित आतंकियों की मदद करते हैं, ऐसे लोग कश्मीर के दुश्मन हैं. वे कश्मीर में अमन चैन नहीं चाहते हैं. देश आतंक के खिलाफ निर्णायक लड़ाई लड़ रहा है. जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा।


संसदीय कार्य मंत्री नरेंद्र तोमर ने कहा, कश्मीर की आम जनता राज्य में अमन चाहती है, वह देश के साथ खड़ी है. राज्य में कुछ ऐसे तत्व हैं, दो सीमापार से समर्थित आतंकियों की मदद करते हैं, ऐसे लोग कश्मीर के दुश्मन हैं. वे कश्मीर में अमन चैन नहीं चाहते हैं. देश आतंक के खिलाफ निर्णायक लड़ाई लड़ रहा है. जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा.


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें