शुक्रवार, 15 फ़रवरी 2019

सारा विपक्ष सरकार और सेना के साथ खड़ा

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि हम देश को तोड़ने की साजिश करने वालों को कभी भी सफल नहीं होने देंगे।
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि ये आतंकी घटना बहुत ही निंदनीय है। हम सेना के साथ खड़े हैं। आतंकी हमला देश को बंटवारा नहीं कर सकता है। देश की आत्मा पर हमला हुआ है। पूरा विपक्ष सरकार के साथ हैं। आतंकियों का मकसद देश का विभाजन करना है लेकिन वे अपने मनसूबों में कामयाब नहीं हो सकेंगे। हम किसी भी सूरत में बंटने वाले नहीं है। 

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि आज शोक का दिन है। हमारे देश ने करीब 40 सशस्त्र बलों के जवानों को खो दिया है और हमारा सबसे बड़ा कर्तव्य है कि हम उनके परिवारों को बताएं कि हम उनके साथ हैं। हम कभी भी आतंकवादी ताकतों से समझौता नहीं करेंगे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें