पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने गुरुवार को संसद में कहा कि बुधवार को हिरासत में लिए गए पायलट अभिनंदन को शुक्रवार को रिहा कर दिया जायेगा।
इमरान खान ने कहा कि एक अमन का संदेश देने के लिए पाकिस्तान की ओर से यह कदम उठाया जाएगा।
मालूम हो कि बुधवार 27 फरवरी को पाकिस्तान ने दावा किया कि उसने अपने हवाई क्षेत्र में दो भारतीय सैन्य विमानों को मार गिराया और दो पायलटों को हिरासत में लिया गया।
हालांकि बाद में पाकिस्तान की ओर से एक बयान जारी कर कहा गया कि उसके क़ब्ज़े में सिर्फ एक ही भारतीय पायलट है। बाद में इस पायलट की पहचान विंग कमांडर अभिनंदन के रूप में हुई।
इस बीच भारतीय विदेश मंत्रालय ने मिग 21 समेत अपना एक पायलट लापता होने की बात कहीं थी।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें