सभी राज्यों में भाजपा एकमात्र ऐसी पार्टी है जो आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाती है। दुनिया भर में जितने नेता हैं। वह आतंकवाद के खिलाफ हैं लेकिन आतंकवाद को जवाब देने की राजनीतिक इच्छाशक्ति तो हमारे नेता नरेंद्र भाई में है जो विश्व के किसी भी नेता में नहीं है।
भाजपा न कभी पराजय से निराश होती है, न कभी जीत का अहंकार रखती है । हम सेवा भाव से कार्य करने वाले दल हैं। हमारा लक्ष्य सत्ता पाना नहीं, बल्कि लोगों की सेवा करना है ।
जयपुर । भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा है कि भाजपा ऐसी पार्टी है जो आतंकवाद को खत्म करने के लिए कटिबद्ध है। हमारे नरेन्द्र मोदी भाई ने प्रधानमंत्री बनते ही सेना को मजबूत किया है। आजादी के बाद देश में सबसे बड़ा रक्षा बजट मोदी सरकार लेकर आई है। आतंक के खिलाफ हर मोर्चे में कार्रवाई करने का कार्य मोदी सरकार ने किया है।
यह बात भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह आज एक दिवसीय दौरे पर जयपुर अमित शाह ने सूरज मैदान में जयपुर शहर, ग्रामीण और सीकर लोकसभा क्षेत्र से जुड़े शक्ति केंद्र और उससे ऊपर के नेताओं के सम्मेलन को संबोधित करते हुए कही। शाह ने कहा कि हमें आतंकवाद के खिलाफ एक संकल्प लेना हैं। सेना को मजबूत करना, आधुनिक बनाना, जवानों को हथियार देना ये सभी चीजों पर भाजपा सरकार ने अच्छे कामों की शुरुआत की है। भाजपा न कभी पराजय से निराश होती है, न कभी जीत का अहंकार रखती है । हम सेवा भाव से कार्य करने वाले दल हैं। हमारा लक्ष्य सत्ता पाना नहीं, बल्कि लोगों की सेवा करना है ।
अमित शाह ने कहा कि यह शक्ति केंद्र सम्मेलन संकल्प का मिलन होना चाहिए क्योंकि जिस तरह पुलवामा में 40 जवान शहीद हुए और साथ और जवान शहीद हुए। हम सब के लिए आतंकवाद के खिलाफ लड़ने का मौका है। अमित शाह ने राजस्थान के 5 शहीदों का नाम लेकर कहा कि इन्होंने भी मां भारती की सुरक्षा के लिए अपनी जान न्योछावर किया। आज पूरा देश 40 शहीद जवानों के परिवार के साथ चट्टान की तरह खड़ा है। लोगों में आक्रोश है, गुस्सा है, दुख भी है और परिवार के साथ खड़े रहने की सहानुभूति भी है।
अमित शाह ने कहा कि सभी राज्यों में भाजपा एकमात्र ऐसी पार्टी है जो आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाती है। दुनिया भर में जितने नेता हैं। वह आतंकवाद के खिलाफ हैं लेकिन आतंकवाद को जवाब देने की राजनीतिक इच्छाशक्ति तो हमारे नेता नरेंद्र भाई में है जो विश्व के किसी भी नेता में नहीं है।
अमित शाह ने कहा सभी मोर्चों पर आतंकवाद से लोहा लेने के लिए मजबूती के साथ जवाब देने का मोदी सरकार ने शुरुआता की है और सफलता भी मिली है। अमित शाह ने कहा कि जब विधानसभा चुनाव हुआ था तो कहा था कि वसुंधरा राजे सरकार आ रही है। सर्वे आए थे। लेकिन हमने जो टक्कर दी है उसमें महज डेढ़ लाख से कम वोटों से ही हमारी हार हुई। हम चुनाव हारे हैं और जनता के इस फैसले को स्वीकार करते हुए कांग्रेस से दो-दो हाथ लेंगे और कमल के झंडे को आसमान में बुलंद करेंगे।
अमित शाह ने लोगों से कहा कि आप सभी को संकल्प लेना है कि 2019 में मोदी की सरकार बन रही है। भाजपा ना पराजय से निराश होती है ना जीत पर अहंकारी होती है। हमें 2019 के चुनाव पर हर बूथ पर जीत के लिए कटिबद्ध होना है। 2019 की जीत भाजपा के लिए तो जरूरी है लेकिन देश के लिए भी जरूरी है। अब हम बंगाल उड़ीसा में भी भाजपा का भगवा फहराएंगे।
शाह ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि मुझे व्हाट्सएप मिला कि गठबंधन की सरकार बनी तो देश का प्रधानमंत्री कौन होगा। साथ ही उन्होंने मोदी सरकार के बजट की तारीफ भी की। उन्होंने कहा कि बजट में हर वर्ग का ध्यान रखा गया। बजट से कांग्रेस बौखलाहट में है। शाह ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार भ्रष्टाचार की सरकार रही है जबकि मोदी सरकार पर कोई आरोप नहीं है। शाह ने अशोक गहलोत और सचिन पायलट पर भी हमला बोला। उन्होंने। कहा कि पायलट और गहलोत में तो झगड़ा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें