सोमवार, 18 फ़रवरी 2019

पिंकसिटी प्रेस क्लब, जयपुर में केशलैस मेडिक्लेम बीमा पॉलिसी सुविधा दो दिवसीय शिविर आयोजित


जयपुर । राज्य के अधिस्वीकृत पत्रकारों के लिए केशलैस मेडिक्लेम बीमा पॉलिसी के आवेदन प्रपत्र भरकर मौके पर ही जमा कराने एंव सम्पूर्ण पूर्ति व संवीक्षा के लिए दो दिवसीय शिविर पिंकसिटी प्रेस क्लब, जयपुर में 19 फरवरी को भी आयोजित किया जायेगा। सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के आयुक्त,  एल.एन मीणा ने शिविर का आज 18 फरवरी को दोपहर 12 बजे शुभारंभ किया।

शिविर में मौके पर ही उप निदेशक, सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय, जयपुर द्वारा पत्रकारों द्वारा भरे गये आवेदन प्रपत्रों, आवश्यक दस्तावेजों की जांच एवं अभिशंषा भी की जायेगी।

अधिस्वीकृत पत्रकार शिविर में ही निर्धारित प्रपत्र भरकर जमा करवा सकेंगे। अधिस्वीकृत पत्रकार को आवेदन प्रपत्र के साथ निम्नलिखित दस्तावेज यथा नवीनतम अधिस्वीकरण कार्ड की स्वप्रमाणित छायाप्रति संबंधित पत्रकार द्वारा आश्रितों की जन्मतिथि संबंधी प्रमाण पत्र की स्वप्रमाणित छायाप्रति, वर्तमान या स्थाई पते संबंधी आई.डी. की स्वप्रमाणित छायाप्रति, स्वयं एवं आश्रितों (माता-पिता) का वार्षिक आय प्रमाण पत्र (स्वप्रमाणित) तथा बीमारी की स्थिति में संबंधित डॉक्टर का प्रमाण पत्र। (स्वप्रमाणित)  करना आवश्यक होगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें