गूंजे भारत मां के जयकारे
जयपुर। जगजाहिर संवाददाता। पिंकसिटी प्रेस क्लब में मंगलवार को संचार जगत की ओर से पुलवामा में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि देने के लिये संगीतमय कार्यक्रम शहादत को सलाम का सफल आयोजन किया। कार्यक्रम की खास बात यह रही कि इसमें शहीद आलोक माथुर, शहीद अभिमन्यु सिंह के परिजन एवं कारगिल शहीद प्रहलाद सिंह चौधरी और रामसहाय बाजिया का अभिनंदन किया गया।
स्वरांजलि कार्यक्रम में फनकार कुमार गिरिराज शरण, गोपाल सेन, मधु भाट, लियाकत अली, कुमार शिवा आदि कलाकारों ने देशभक्ति से गीतों से दर्शकों को भावविभोर कर दिया। दिल दिला है जान भी देंगे ऐ वतन तेरे लिये, ऐ मेरे वतन के लोगों जरा आंख में भर लो पानी, कर चले हम फिदा जानोतन साथियों, मेरा रंग दे बसंती चोला और संदेशे आते है जैसे गीत कार्यक्रम में अपनी मधुर आवाज में फनकारों ने सुनाये तो दर्शकों में जोश भर गया। कार्यक्रम संयोजक राहुल गौतम ने बताया कि भविष्य में भी दर्शक इस तरह के कार्यक्रम से रूबरू होते रहेेंगे। कुल मिलाकर यह एक यादगार शाम रही ।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें